मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ सरकार विकास कार्यों के लाख दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत क्या है इसे ग्राम नवाडीह में आसानी से देखा जा सकता है. जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जाति के करीब 50 परिवार पेयजल और सड़क की दुर्दशा से जूझ रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि समय समय पर सिर्फ आश्वासन देकर चले आते हैं. लेकिन समस्याओं से जूझते ग्रामवासी आज भी सिर्फ उम्मीद लगाये हुए बैठे हैं.President adopted son in trouble in MCB district
योजनाओं से नहीं बनीं बात : शासन-प्रशासन द्वारा मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है. लेकिन उनका सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाता. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरभोका के आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्रामवासी सड़क की समस्या से जहां एक तरफ जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पूरा गांव पीने के साफ पानी के लिये भी तरस रहा है.
ये भी पढ़ें- भरतपुर में ग्रामीण बच्चों को दी गई फर्जी डिग्रियां
अधिकारियों की नहीं पड़ती नजर : इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला कलेक्टर पीएस ध्रुव (District Collector PS Dhruv) को भी है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी पूरा गांव मूलभूत सुविधाओं की बाट जोह रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी की आश्रित ग्राम नवाडीह के ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधा का लाभ कब और कैसे मिल पाएगा.