कोरिया : नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे 24 दिसंबर को घोषित होंगे. इस संबंध में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि, 'जिले में मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है. स्ट्रांग रूम भी कड़ी सुरक्षा के बीच है. प्रत्याशियों को भी ट्रेनिंग दी गई है, जिससे किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो'.
कलेक्टर ने कहा कि, 'मतगणना के लिए रिटर्निंग ऑफिस, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और कर्मियों को ट्रेनिग दी गई है. मंगलवार को नियत समय से मतगणना शुरू होगा. इससे संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पार्टी के बूथ एजेंटों को भी ट्रेनिंग दी गई है'.
फैक्ट फाइल-
- कोरिया जिले में कुल नगरीय निकाय - 5
- नगर निगम चिरमिरी में- 40 वार्ड
- नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में- 22 वार्ड
- नगर पंचायत खोगापानी- 15 वार्ड
- नगर पंचायत लेदरी में- 15 वार्ड
- नगर पंचायत झगराखंड-15 वार्ड