एमसीबी: मनेंद्रगढ़ में नये श्याम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार को कलश यात्रा निकालने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत की गई. कलश यात्रा के दौरान भक्तों का जनसैलाब दिखा. शहर में पहली बार ऐसी भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी. कलश यात्रा के दौरान राधा, कृष्ण व हनुमान जी का किरदार निभाने वाले कलाकार नजर आए. 3 मई को श्याम मंदिर परिसर में खाटू श्याम बाबा, दादी राणी सती व सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
जय श्री श्याम की जयकार से गूंजा इलाका: कलश यात्रा श्रीराम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद निकाली गई. पूरे शहर का भ्रमण करते हुए यात्रा खाटू श्याम मंदिर में यात्रा का समापन हुआ. मनेंद्रगढ़ शहर में श्याम भक्तों के प्रयास से श्याम बाबा का भव्य मंदिर बनाया गया है. इस मंदिर में राजस्थान के खाटू धाम से लायी गई श्याम बाबा की छवि की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Gayatri jayanti : गायत्री जयंती का महत्व और शुभ मुहूर्त
कलश यात्रा से हुई शुरुआत: श्याम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुई. इसके बाद सुंदरकांड का पाठ किया गया. 30 अप्रैल और 1 मई को श्री श्याम ज्योति पाठ व मंगल पाठ किया जाएगा. 2 मई को पूजा-अर्चना के बाद दोपहर बाद 3 बजे से राजस्थान भवन से निशान यात्रा शुरू होगी. इसका समापन श्री श्याम मंदिर परिसर में किया जाएगा. 3 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे से श्याम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा, दादी राणी सती व सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की भी प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.