कोरियाः सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की पुलिस ने झुमका बांध में गिरी एक युवती की जान बचाने में कामयाब रही. घटना की जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने बताया कि राहगीरों ने झुमका बांध में युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को रेस्क्यू कर पानी से निकला. इस दौरान युवती जीवीत थी. पुलिस टीम ने युवती को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां युवती का इलाज चल रहा है.
युवती का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला ने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद लोग युवती को मृत समझ रहे थे और फोटो वीडियो बनाने में मशगूल थे. उन्होंने बताया कि युवती पूरी तरह होस में नहीं थी. इसलिए अबतक घटना की जानकारी और युवती के बारे में पता नहीं चल पाया है. बैकुंठपुर पुलिस ने बताया कि युवती को पानी से निकाले जाने के बाद उसके उंगली और आंखें हरकत कर रही थी. जिसको देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवती का उपचार जारी है. डॉक्टर के अनुसार युवती अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सब्जी मार्केट पहुंचे बंदर के बच्चे को लगा करंट,पुलिस ने बचाई जान
युवती के बारे में पता लगा रही पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की स्थति समान्य नहीं हो पाने के कारण अब तक युवती का बयान और घटना का कारण सामने नहीं आ पाया है. जिले के सभी थानों को युवती के बारे में पता लगाने को कहा गया है. जल्द ही युवती के बारे में पता लगा लिया जाएगा. उन्होंने युवती की जान बचाने वाले पुलिस टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने समय पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए युवती को बचाने में सफल रही. जिसकी प्रशंसा सभी लोग कर रहे हैं.