कोरिया: जिले में मानव तस्करी (human trafficking) का बड़ा मामला सामने आया है. झगड़ाखाण्ड थाना क्षेत्र (Jhagdakhand police station area ) के घुटरीटोला में कोविड चेक पोस्ट पर कोरिया पुलिस (koriya police) ने आठ नाबालिग को छुड़ाया.
अंबिकापुर से ले जा रहे थे 8 नाबालिग
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि मध्य प्रदेश का एक ठेकेदार अंबिकापुर के मैनपाट (mainpat) से 8 नाबालिग (minor) को मजदूरी कराने कार में भरकर जबलपुर ले जा रहा था. कोरिया के घुटरीटोला बॉर्डर (ghutritola border) पहुंचने के बाद चेकिंग के दौरान पुलिस के एक जवान ने नाबालिगों को कार की सीट के नीचे देखा. जिसके बाद उसे शक हुआ. पुलिस के जवान ने कार चालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया. नाबालिग (minor) से भी पूछताछ की गई. जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि सभी को जबरदस्ती कार में भरकर मध्यप्रदेश के जबलपुर ले जाया जा रहा था.
कार की सीट के नीचे मिले कई नाबालिग
आरक्षक सुनील ने बताया कि हमेशा की तरह वे कोविड चौकी पर हर गाड़ी की जांच कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें कार में काफी नाबालिग को देखा. कुछ नाबालिग कार की सीट के नीचे छिपे हुए थे. जिसके बाद उन्होंने गाड़ी रुकवाई और नाबालिगों से पूछताछ की. आरक्षक ने बताया कि उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की.
'गाड़ी की बुकिंग मिली थी'
गाड़ी के ड्राइवर रवि ने बताया कि उसे गाड़ी की बुकिंग मिली थी. फोन पर उसे बताया गया था कि अंबिकापुर से कुछ मजदूरों को लेकर आना है. जिसके बाद ड्राइवर सुबह 5 बजे अंबिकापुर पहुंचा. जहां से करीब 12 बजे जबलपुर के लिए निकला. इसी दौरान कोरिया में उन्हें पकड़ लिया गया. उसने बताया कि सभी को जबलपुर ले जाया जा रहा है.
कार की टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार हुआ शातिर चोर
मानव तस्करी का मामला
मामले को गंभीरता से लेते हुए जवान ने पुलिस के आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर झगड़ाखाण्ड थाना प्रभारी और खोंगापानी चौकी प्रभारी पहुंचे और सभी बच्चों को अपने अधीन ले लिया. कोरिया पुलिस ने अंबिकापुर के मैनपाट थाने में सूचना दे दी है. बच्चों के परिजनों को सूचना पहुंचाई जा रही है. इसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा.
मानव तस्करी के मामलों पर कार्रवाई
28 मई को जशपुर में मानव तस्करी मामले में 4 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, नाबालिग यूपी से बरामद हुई थी.
11 मई को बीमार युवती को इलाज का झांसा देकर एक लाख में बेचने के मामले में 4 आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.