ETV Bharat / state

कोरिया: किराना दुकान में चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - चोरी के आरोपी

शिवपुर नगरपालिका के चरचा में किराने की दुकान में चोरी में शामिल अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

Police caught accused of theft in grocery store
चरचा थाना, कोरिया
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 2:03 AM IST

कोरिया: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शिवपुर नगरपालिका के चरचा में किराने की दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को धर दबोचा है.

किराना दुकान चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है. चरचा थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि 30 अगस्त को एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने दुकान से कुछ सामान और नकद की चोरी की थी. जिसकी रिपोर्ट दुकान मालिक ने थाना में दर्ज कराई थी.

टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा

कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह के आदेश के बाद थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने पुलिस की टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद अलग-अलग जगहों से सभी चोरों को पकड़ा. चोरों को पकड़ने में मिली सफलता को लेकर व्यापारियों ने पुलिस का धन्यवाद किया.

अपराधियों के हौसले बुलंद

प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कहीं चोरी तो कहीं लूटपाट की वारदात सामने आ रही है. रविवार को सूरजपुर जिले की पुलिस ने क्षेत्र में लगातार उठाईगिरी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विश्रामपुर में घेराबंदी कर दोनों आरोपी को धर दबोचा. उठाईगिरी करने वाले इन आरोपियों से पुलिस ने 21 हजार 500 रूपये और बिना नंबर की बाइक बरामद की है. थाना विश्रामपुर के अलावा सूरजपुर, भैयाथान, भटगांव थानों में उठाईगिरी का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज पुलिस निरीक्षक रतनलाल डांगी ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.

कोरिया: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर शिवपुर नगरपालिका के चरचा में किराने की दुकान में हुई चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को धर दबोचा है.

किराना दुकान चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेज दिया है. चरचा थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि 30 अगस्त को एक किराने की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने दुकान से कुछ सामान और नकद की चोरी की थी. जिसकी रिपोर्ट दुकान मालिक ने थाना में दर्ज कराई थी.

टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा

कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह के आदेश के बाद थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी ने पुलिस की टीम गठित की. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद अलग-अलग जगहों से सभी चोरों को पकड़ा. चोरों को पकड़ने में मिली सफलता को लेकर व्यापारियों ने पुलिस का धन्यवाद किया.

अपराधियों के हौसले बुलंद

प्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कहीं चोरी तो कहीं लूटपाट की वारदात सामने आ रही है. रविवार को सूरजपुर जिले की पुलिस ने क्षेत्र में लगातार उठाईगिरी करने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने विश्रामपुर में घेराबंदी कर दोनों आरोपी को धर दबोचा. उठाईगिरी करने वाले इन आरोपियों से पुलिस ने 21 हजार 500 रूपये और बिना नंबर की बाइक बरामद की है. थाना विश्रामपुर के अलावा सूरजपुर, भैयाथान, भटगांव थानों में उठाईगिरी का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज पुलिस निरीक्षक रतनलाल डांगी ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.