ETV Bharat / state

बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कोरिया के बैकुंठपुर नगरपालिका

कोरिया के बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहे कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आशंका है कि वो कागज में हेरफेर का काम देररात कर रहा (police arrested employee was working midnight in Baikunthpur municipality of Koriya) था.

Baikunthpur municipality
बैकुंठपुर नगरपालिका
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:00 PM IST

कोरिया: कोरिया जिला के बैकुंठपुर में छुट्टी की रात में एक कर्मचारी दफ्तर के कमरे को बंद कर काम कर रहा था. इसकी जानकारी जब उपाध्यक्ष एल्डरमैन पार्षद तक पहुंची तो कर्मचारी ने दरवाजा नहीं खोला. अंत में पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोलने पर पुलिस कर्मचारी को अपने साथ ले गई. पुलिस को संदेह है कि ये कर्मचारी कागज में हेरफेर का कार्य कर रहा (police arrested employee was working midnight in Baikunthpur municipality of Koriya) था.

नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी

यह भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार

ये है पूरा मामला: बैकुंठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष को कहीं से सूचना मिली कि छुट्टी के दिन देर रात एक कर्मचारी (प्रशांत सोनी) जो कि सहायक ग्रेड 2 में कार्यरत है. वह लेखा शाखा में बैठकर अंदर के दरवाजे को बंद करके काम कर रहा है. सोचने वाली बात यह है कि उसके कार्य करने की जानकारी किसी को भी नहीं थी. इस विषय में नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि "जब उन्हें जानकारी मिली तब वह नगरपालिका पहुंचे. साथ में उनके कुछ एल्डरमैन और पार्षद थे. जब लेखा शाखा पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि अंदर से दरवाजा बंद है. कई बार खटखटाने के बावजूद अंदर उपस्थित कर्मचारी ने जब दरवाजा नहीं खोला, तब संदेह की स्थिति में उन्होंने नगर पालिका परिसर के नीचे खड़े कुछ युवा लोगों को अपने साथ ऊपर लाया. उसके बाद भी जब लेखा शाखा का दरवाजा नहीं खुला. तब उन्होंने थाना प्रभारी महोदय को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लेखा शाखा के अंदर काम कर रहे उस आदमी ने दरवाजा खोला, उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को थाने ले गई. इससे यह जाहिर होता है कि जब देर रात कोई कर्मचारी ऐसे काम करता है तो वह संदेह की स्थिति में आता है.

थाने पहुंची अंबिका सिहदेव: जब इस बात की जानकारी बैकुंठपुर विधायक को पहुंची तब वो थाना पहुंची. पूरे मामले की जानकारी ली और कहां कि इस विषय को कठोरता से लिया जाए. नगर पालिका में शहर की सारी जानकारियां है. अगर कोई व्यक्ति या कर्मचारी इस तरह देर रात काम कर रहा है तो वह भी बिना किसी की अनुमति के और गोपनीयता के साथ तो वह किसी भी तरह से शहर को नुकसान पहुंचा सकता है.

कोरिया: कोरिया जिला के बैकुंठपुर में छुट्टी की रात में एक कर्मचारी दफ्तर के कमरे को बंद कर काम कर रहा था. इसकी जानकारी जब उपाध्यक्ष एल्डरमैन पार्षद तक पहुंची तो कर्मचारी ने दरवाजा नहीं खोला. अंत में पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोलने पर पुलिस कर्मचारी को अपने साथ ले गई. पुलिस को संदेह है कि ये कर्मचारी कागज में हेरफेर का कार्य कर रहा (police arrested employee was working midnight in Baikunthpur municipality of Koriya) था.

नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी

यह भी पढ़ें: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, रायपुर पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार

ये है पूरा मामला: बैकुंठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष को कहीं से सूचना मिली कि छुट्टी के दिन देर रात एक कर्मचारी (प्रशांत सोनी) जो कि सहायक ग्रेड 2 में कार्यरत है. वह लेखा शाखा में बैठकर अंदर के दरवाजे को बंद करके काम कर रहा है. सोचने वाली बात यह है कि उसके कार्य करने की जानकारी किसी को भी नहीं थी. इस विषय में नगर पालिका के उपाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि "जब उन्हें जानकारी मिली तब वह नगरपालिका पहुंचे. साथ में उनके कुछ एल्डरमैन और पार्षद थे. जब लेखा शाखा पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि अंदर से दरवाजा बंद है. कई बार खटखटाने के बावजूद अंदर उपस्थित कर्मचारी ने जब दरवाजा नहीं खोला, तब संदेह की स्थिति में उन्होंने नगर पालिका परिसर के नीचे खड़े कुछ युवा लोगों को अपने साथ ऊपर लाया. उसके बाद भी जब लेखा शाखा का दरवाजा नहीं खुला. तब उन्होंने थाना प्रभारी महोदय को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लेखा शाखा के अंदर काम कर रहे उस आदमी ने दरवाजा खोला, उसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को थाने ले गई. इससे यह जाहिर होता है कि जब देर रात कोई कर्मचारी ऐसे काम करता है तो वह संदेह की स्थिति में आता है.

थाने पहुंची अंबिका सिहदेव: जब इस बात की जानकारी बैकुंठपुर विधायक को पहुंची तब वो थाना पहुंची. पूरे मामले की जानकारी ली और कहां कि इस विषय को कठोरता से लिया जाए. नगर पालिका में शहर की सारी जानकारियां है. अगर कोई व्यक्ति या कर्मचारी इस तरह देर रात काम कर रहा है तो वह भी बिना किसी की अनुमति के और गोपनीयता के साथ तो वह किसी भी तरह से शहर को नुकसान पहुंचा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.