कोरिया: शादी का झांसा देकर नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नाबालिग को अपने पुराने मकान में 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा. उसने पीड़िता को धमकी दी थी कि इसकी जानकारी देने पर वो उसे जान से मार देगा. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को महज कुछ घंटों के भीतर धर दबोचा.
नाबालिग को 6 घंटे तक बनाए रखा बंधक
नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ झगराखंड थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता का कहना था कि आरोपी से उसकी लगभग 6 महीनों से बातें चल रही थी. इस दौरान वो अक्सर शादी करने का झांसा दिया करता था. जिसके बाद नाबालिग ने शादी से इनकार कर उससे बातचीत बंद कर दी थी. ये बात शायद आरोपी को हजम नहीं हुई. जिसके बाद 10 तारीख को अपनी सहेली के घर जब वो घूमने गई, तो आरोपी ने उसे देख लिया. उसे जरूरी बात करनी है, यह कहकर वो नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ पुराने सुनसान घर में ले गया. जहां शादी का झांसा देकर उसने नाबालिग का बलात्कार किया. इसके बाद लगभग 6 घंटे बाद किसी को इस बारे में नहीं बताने का कहकर रात 8 बजे जाने दिया.
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोपी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई
थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम अमर है, जो दफाई क्षेत्र में रहता है. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.