कोरिया : एसईसीएल झिलमिली के पांडवपारा डीएवी पब्लिक स्कूल में हादसा हो गया.बारिश के बीच डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कक्ष के छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया.प्लास्टर गिरने की घटना के बाद प्राचार्य बाल बाल बच गए.लेकिन प्राचार्य के हाथ में चोट आई है.लेकिन हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा : डीएवी पब्लिक स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसमें प्रिंसिपल पंकज भारती बच्चों के अभिभावकों से चर्चा कर रहे थे.तभी उनके सिर के ऊपर के हिस्से का प्लास्टर नीचे गिरा.प्लास्टर गिरते ही प्रिंसिपल अपनी सीट छोड़कर बाहर की ओर दौड़े लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई.
जर्जर हो चुका है भवन : आपको बता दें कि डीएवी पब्लिक स्कूल का भवन काफी वर्षों से जर्जर हालत में है. जहां हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं पढ़ते हैं. स्कूल के अभिभावक बताते हैं कि इस स्कूल भवन को ठेकेदार ने घटिया स्तर का बनाया है.समय से पहले ही भवन जर्जर हो चुका है.जिससे हादसों का डर बना रहता है. गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन इस हादसे के बाद से बच्चे और अभिभावक डरे सहमे हुए हैं.
कोरबा के मोरगा डैम में डूबे दो युवक |
मरम्मत के लिए राशि हो चुकी है मंजूर : डीएवी भवन की चर्चा एसईसीएल अफसरों से भी की गई है.लेकिन किसी ने आज तक इस समस्या को दूर नहीं किया.करोड़ों की लागत से इस भवन के मरम्मत का काम होना है.जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है.लेकिन प्रबंधन की उदासीनता के कारण मरम्मत नहीं हो पाई.अब बारिश के मौसम में खतरा बढ़ गया है. ऐसे में शिक्षकों को चाहिए कि किसी भी जर्जर कक्ष में कक्षाएं संचालित ना करें.ताकि फिर किसी अनहोनी का डर ना रहे.