कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में ईद मिलादुन नबी के मद्देनजर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें हिदू, मुस्लिम समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. बैठक में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का फैसला लिया गया.
समुदाय के लोगों ने कहा कि, 'सामूहिक जुलूस या जलसा, बाइक रैली निकालने लिए वाले सदस्यों की सूची थाना प्रभारी को सौंपी गई है. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं.
तो वहीं बाइक रैली को लेकर हिदायत भी दी गई की रैली में शामिल सभी बाइक सवार हेलमेट का प्रयोग करें, जिससे लोग भी इसके प्रति सजग हों और बाइकर्स सोहाद्र पूर्ण बाइक रैली निकले जिससे राहगीरों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.