महेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरोना काल के 31 महीनों के लंबे अंतराल के बाद चिरमिरी रेलवे स्टेशन से यात्री ट्रेन का परिचालन फिर शुरू कर दिया है. ट्रेन के परिचालन शुरू होने से चिरमिरी के लोगों में खुशी लहर दौड़ पड़ी है. चिरमिरी से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए अब परेशानी की घड़ी समाप्त हो गई है. चिरमिरी से रीवा और रीवा से चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन 11751/11752 अब साप्ताह में तीन दिन मेल एक्सप्रेस बनकर चलने लगी है. Chirmiri Railway Station News
यह भी पढ़ें: बहुवर्षीय फलों में अमरूद की बागवानी कैसे करें, यहां जानें
जानकारी के अनुसार रेलवे प्रबंधन के गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी मेल एक्सप्रेस रीवा से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. वही गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा मेल एक्सप्रेस चिरमिरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. कोरोना काल के समय से बंद ट्रेन और कई आंदोलन के बाद अब चिरमिरी से रीवा मेल एक्सप्रेस ट्रेन चालू हो जाएगी.
मेल एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों ने बाताया कि पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. क्योंकि चिरमिरी कोयलांचल क्षेत्र है, जहां मात्र एक ट्रेन का साधन है. चालू होने से बहुत खुशी है. कुछ यात्री मैहर माता रानी के दर्शन करने जा रहे हैं. पहले हमें अनूपपुर जंक्शन पर ट्रेन चेंज करनी पड़ती थी और बुजुर्ग को काफी परेशानियां होती थी. अब ट्रेन पुनः चालू होने से हमें बहुत खुशी है. करोना कॉल के बाद यह ट्रेन अब चालू हुई है. हम लोगों को बहुत खुशी हैं क्योंकि अब कम पैसे पर हम सफर कर पाएंगे."
मेल एक्सप्रेस की टाइमिंग: चिरमिरी से शाम 7 बजे छूटकर मनेन्द्रगढ़ 7.40, बिजुरी 8.20, कोतमा 8.45, अनूपपुर 9.35, अमलाई 9.51, बुढ़ार 10.02, शहडोल 10.30, बीरसिंहपुर 11.13, उमरिया 11.41 पहुंचकर अगले दिन कटनी 01.20, अमदरा 01.58, मैहर 02.18, सतना 03.10 और सुबह 04.45 बजे रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी.