कोरिया: किसान के खलिहान में रखे धान में आधी रात को आग लग जाने से फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई. मामला विकासखंड भरतपुर के हर्रई ग्राम पंचायत का है, जहां रात में खलिहान में रखा हुई 4 ट्रॉली धान जलकर राख हो गया. किसान जब अपने घर पर सो रहा था, तब खेत में आग लग गई. आग लगने का कारण अज्ञात है.
स्थानीय लोगों की मानें तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने खलिहान पर जाकर आग लगाई गई. लेकिन रात होने के कारण किसी को अंदाजा नहीं हुआ कि खलिहान में आग लग गई है. जब आग पूरी तरह बढ़ गई तब लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन तब तक पूरा धान जलकर खाक हो चुका था.
पढ़ें- कवर्धा: मिंजाई के दौरान धान की खरही में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
पीड़ित किसान महेश प्रसाद अहिरवार ने असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप लगाया. इस बात की सूचना हर्रई गांव के पटवारी को दी जा चुकी है. दूसरे सुबह हर्रई गांव के पटवारी उक्त जगह पर मुआयना करने पहुंचे.
कई जिलों में धान में लग चुकी है आग
जांजगीर में पामगढ़ थाना क्षेत्र के भैसो गांव में धान से भरे ट्रैक्टर में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे ट्रैक्टर पर लोड पूरे धान को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रैक्टर और ट्रॉली को अलग किया. इसके तुरंत बात डायल 112 को इसकी सूचना दी गई. 112 की टीम ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर बिजली विभाग से संपर्क कर सप्लाई बंद करवाई. जिसके बाद पानी का छिड़काव कर आग बुझाने की कोशिश की गई. लेकिन तब तक ट्रैक्टर पर लोड ज्यादातर धान पूरी तरह से जल गया. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. इससे पहले भी कवर्धा के लोहारा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में थ्रेसर मशीन और धान में अचानक आग लग गई. धान मिंजाई के दौरान भीषण आग लगी है. आगजनी में ट्रैक्टर के इंजन, थ्रेसर मशीन और धान की फसल जलकर खाक हो गई.