कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विकासखंड भतपुर में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी सभी विकासखंडों में 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाने की योजना है. प्रदर्शनी में राज्य सरकार की विगत दो सालों की प्रमुख उपलब्धियों को रंगीन और सुंदर छायाचित्रों के साथ प्रदर्शित किया गया है.
जनकपुर साप्ताहिक बाजार में जनसम्पर्क विभाग ने एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया था. प्रदर्शनी स्थल पर जिला स्तरीय अधिकारी पहुंचे थे. प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया था. लोगों ने विकास गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी ली थी.
पढ़ें: वोट-नोट,हिंसा फैलाने राम का नाम लेती है BJP: CM भूपेश
विकास कार्यों को संजोया गया
विकासखण्ड स्तरीय फोटो प्रदर्शनी में छत्तीगसढ़ शासन के संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाएं, लघु वनोपज की खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर की खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनाएँ, लाॅकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि योजनाओं और उससे राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी समाहित किया गया है. जिसे लोगों के लिए काफी उपयोगी भी बताया गया. लोगों भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे.