बैकुंठपुर : कुछ दिन पूर्व नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा के नए एल्डरमैन (New alderman of Baikunthpur and Shivpur Charcha) की सूची जारी हुई. जिसमें पुराने एल्डरमैन को समय से पूर्व हटाकर नए एल्डरमैन की नियुक्ति हुई. जिसका शपथ ग्रहण समारोह बैकुंठपुर के कुमार साहब के समाधि स्थल में संपन्न (Koriya Kumar fourth death anniversary in Baikunthpur) हुआ. जिसमें एल्डरमैन ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बैकुंठपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने उन्हें शपथ दिलाई कार्यक्रम में बैकुंठपुर की विधायक एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव सहित काफी संख्या में कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए.
कोरिया कुमार की पुण्यतिथि पर नए एल्डरमैन का शपथ ग्रहण - Koriya Kumar fourth death anniversary in Baikunthpur
बैकुंठपुर में कोरिया कुमार की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके समाधि स्थल पर नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर के नवनिर्वाचित एल्डरमैन शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन (New alderman sworn in on Koriya Kumar death anniversary) हुआ.
बैकुंठपुर : कुछ दिन पूर्व नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा के नए एल्डरमैन (New alderman of Baikunthpur and Shivpur Charcha) की सूची जारी हुई. जिसमें पुराने एल्डरमैन को समय से पूर्व हटाकर नए एल्डरमैन की नियुक्ति हुई. जिसका शपथ ग्रहण समारोह बैकुंठपुर के कुमार साहब के समाधि स्थल में संपन्न (Koriya Kumar fourth death anniversary in Baikunthpur) हुआ. जिसमें एल्डरमैन ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. बैकुंठपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर ने उन्हें शपथ दिलाई कार्यक्रम में बैकुंठपुर की विधायक एवं संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव सहित काफी संख्या में कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए.