कोरिया: जनकपुर भरतपुर के नायब तहसीलदार, पुलिस विभाग की टीम और पंचायत के सचिव इन दिनों शहर में अभियान चला रहे हैं. जिसमें बिना मास्क वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जो लोग बाइक चलाने के दौरान या कहीं सफर करने के दौरान मास्क नहीं पहनते ऐसे लोगों का चालान काटा जा रहा है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. लोग बाजारों में बाइक पर इधर-उधर घूमते रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग मास्क भी नहीं लगाते हैं, लेकिन अब बिना फेस मास्क के अगर बाजारों में कोई निकला, तो उनका चालान कटेगा. फेस मास्क नहीं पहनने पर 100 रुपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर ये जरुरी भी है.
वाहन मालिक के काटे गए चालान
नायब तहसीलदार ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी लोगों को गाड़ी चलाते समय मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरुरी है. जिससे की कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके. नायब तहसीलदार ने बताया कि उच्चाधिकारियों से आदेश मिला है कि जो इसको लेकर कोताही बरत रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने मास्क बांटकर बनाया रिकॉर्ड, अब नहीं पहनोगे तो कटेगा चालान
टीम के साथ बाजारों में निकले अधिकारी
अधिकारियों ने चौराहों, सब्जी मंडी, जय स्तंभ चौक जैसी सार्वजनिक जगहों का जायजा लिया. नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव ने कहा कि फेस मास्क लगाना मजबूरी नहीं बल्कि जरूरी है. कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में बढ़ रहा है. ऐसे में हमें अपनी सुरक्षा के लिए फेस मास्क लगाने सहित अन्य सावधानी बरतनी चाहिए. विप्लव ने कहा कि बाजारों के खुलने का समय बढ़ाया गया है. ऐसे में दुकानदार नियमों का पालन करें. बाजारों में खरीददारी करने आने वाले, सार्वजनिक जगहों पर आने-जाने वाले भी मुंह पर मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
गंभीरता से करें पालन: नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार ने बताया कि मुंह पर फेस मास्क न लगाने पर किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. जो बिना फेस मास्क के मिलेंगे उनके चालान काटे जाएंगे. लोग मास्क लगाने के नियम का गंभीरता से पालन करें.