ETV Bharat / state

Movement of tiger in Koriya बाघ ने बछड़े का किया शिकार,कोरिया वन मंडल में मूवमेंट - Akalasarai forest of Sonhat

कोरिया वनमंडल के जंगल के कई स्थानों को चीतामाढ़ा , बघधरी, बाघमाड़ा और भालूमाड़ा नाम से ग्रामीण पुकारते हैं. जिले के जंगली इलाकों में इन नामों वाले स्थानों को ऐसे ही नहीं पुकारा जाता है बल्कि बुजुर्ग ग्रामीण बताते हैं कि वाकई में हमारे पुरखों के जमाने में इन जगहों पर बाघ और चीतों का रहवास हुआ करता था. वह अपना शिकार करके इन स्थानों पर घूम फिर कर आते थे. इसलिए इन स्थलों का नाम पड़ा.लेकिन एक बार फिर इन जगहों पर बाघ और तेंदुए की आमद ने ग्रामीणों को खौफजदा कर दिया है.

Movement of tiger in Koriya
बाघ ने बछड़े का किया शिकार
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 12:38 PM IST

कोरिया : चार मानवीय शिकार कर चुके आदमखोर तेंदुए के पकड़े जाने के बाद मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में फिर एक बार खौफ के साए में है. अक भटकता हुआ बाघ कुंवारपुर से केल्हारी होते हुए बिहारपुर के जंगल में पहुंचा था, जो अब कोरिया वनमंडल के जंगल से गुरूघासी राष्ट्रीय उद्यान की ओर जा रहा है.

क्या है चीतामाड़ा और बाघमाड़ा: इस जगह को अस्सी और नब्बे के दशक के जमाने के लोग इसी जगह को चीतामाड़ा और बाघमाड़ा के नाम से जानते थे. बाघ और चीता जैसे जानवर अपने शिकार की तलाश में इन जगहों पर आते थे. फिर किसी गुफा में आश्रय लेकर शिकार का इंतजार करते. उस जमाने के लोग कम भौतिक संसाधन में अपना जीवन समझदारी और सतर्कता से गुजारा करते थे.

क्यों आ रहे हैं बाघ और तेंदुआ : अब एक बार फिर इस तरह अचानक से आदमखोर तेंदुए और बाघ का यहां के जंगलों से बस्तियों की तरफ रूख करना ग्रामीणों के लिए दहशत का सबब बन गया है. अब सवाल ये उठ रहा है कि यहां बाघ क्यों आया. क्या वो अपने पुरानी डेरे की तलाश में है या फिर कोई और कारण है. क्योंकि बाघ जिन इलाकों में घूम रहा है. वहां बेतरतीब तरीके से पहाड़ों को काटकर आधुनिकता की चीजें बना दी गई है. कहीं डैम बन गए हैं तो कहीं तालाब. ऐसे में बाघ जैसे ही उन जगहों पर पहुंच रहा है. तो वहां का बदला नजारा और मवेशियों की मौजूदगी उसके लिए शिकार का माहौल तैयार कर रही है. केल्हारी के जंगल में एक बछड़े को मारने के बाद सोमवार को भी बाघ ने दो और बछड़ों को घायल कर दिया.जिसके बाद अब वो कोरिया के जंगल की तरफ बढ़ रहा है.

बाघ के कारण लोगों में दहशत : मंगलवार को भी सोनहत के अकलासरई जंगल में एक टाइगर की मौजूदगी की बात विभाग ने कही है. बताया जा रहा है कि घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है. बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था. अब वन विभाग का अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयास कर रहा है. गुरु घासीदास के टाइगर रिजर्व की पूर्णता से पूर्व टाइगर और बाघों ने अपना अहसास पिछले एक महीने से लगातार कराना शुरु कर दिया है. क्षेत्र में टाइगर की मौजूदगी लोगों में भय का संचार कर रही है.इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस बार टाइगर आबादी वाले इलाके में घूम रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की मूवमेंट

कहां दिख रहा है बाघ का मूवमेंट : कोरिया वनमण्डल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है. विभाग की मानें तो केल्हारी वन परिक्षेत्र की सीमा से आए टाइगर ने रात को एक बछड़े को शिकार बनाया. सोमवार को दो बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया है. वहीं टाइगर का मूवमेंट केल्हारी, बिहारपुर वनपरिक्षेत्र से होता हुआ कोरिया वनमंडल में हो रहा है.

टाइगर मूवमेंट की मॉनिटरिंग में जुटा वन अमला: मामले में वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लगातार टाइगर मूवमेंट की मॉनिटरिंग में जुटी रही. आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है. ग्रामीण को जंगल नहीं जाने और रात को घर से बाहर नहीं निकलने समझाइश दे रही है. प्रभावित ग्राम निगमोहर, कचोहर, देवतीडांड़, मनियारी, छापर, बडेरा, गिधेर चंदहा में ग्रामीणों को सावधानी बरतने सलाह दी जा रही है.

कोरिया : चार मानवीय शिकार कर चुके आदमखोर तेंदुए के पकड़े जाने के बाद मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में फिर एक बार खौफ के साए में है. अक भटकता हुआ बाघ कुंवारपुर से केल्हारी होते हुए बिहारपुर के जंगल में पहुंचा था, जो अब कोरिया वनमंडल के जंगल से गुरूघासी राष्ट्रीय उद्यान की ओर जा रहा है.

क्या है चीतामाड़ा और बाघमाड़ा: इस जगह को अस्सी और नब्बे के दशक के जमाने के लोग इसी जगह को चीतामाड़ा और बाघमाड़ा के नाम से जानते थे. बाघ और चीता जैसे जानवर अपने शिकार की तलाश में इन जगहों पर आते थे. फिर किसी गुफा में आश्रय लेकर शिकार का इंतजार करते. उस जमाने के लोग कम भौतिक संसाधन में अपना जीवन समझदारी और सतर्कता से गुजारा करते थे.

क्यों आ रहे हैं बाघ और तेंदुआ : अब एक बार फिर इस तरह अचानक से आदमखोर तेंदुए और बाघ का यहां के जंगलों से बस्तियों की तरफ रूख करना ग्रामीणों के लिए दहशत का सबब बन गया है. अब सवाल ये उठ रहा है कि यहां बाघ क्यों आया. क्या वो अपने पुरानी डेरे की तलाश में है या फिर कोई और कारण है. क्योंकि बाघ जिन इलाकों में घूम रहा है. वहां बेतरतीब तरीके से पहाड़ों को काटकर आधुनिकता की चीजें बना दी गई है. कहीं डैम बन गए हैं तो कहीं तालाब. ऐसे में बाघ जैसे ही उन जगहों पर पहुंच रहा है. तो वहां का बदला नजारा और मवेशियों की मौजूदगी उसके लिए शिकार का माहौल तैयार कर रही है. केल्हारी के जंगल में एक बछड़े को मारने के बाद सोमवार को भी बाघ ने दो और बछड़ों को घायल कर दिया.जिसके बाद अब वो कोरिया के जंगल की तरफ बढ़ रहा है.

बाघ के कारण लोगों में दहशत : मंगलवार को भी सोनहत के अकलासरई जंगल में एक टाइगर की मौजूदगी की बात विभाग ने कही है. बताया जा रहा है कि घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है. बाघ झाड़ियों में छिपा हुआ था. अब वन विभाग का अमला बाघ को सुरक्षित यहां से जंगल की ओर भेजने के लिए प्रयास कर रहा है. गुरु घासीदास के टाइगर रिजर्व की पूर्णता से पूर्व टाइगर और बाघों ने अपना अहसास पिछले एक महीने से लगातार कराना शुरु कर दिया है. क्षेत्र में टाइगर की मौजूदगी लोगों में भय का संचार कर रही है.इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस बार टाइगर आबादी वाले इलाके में घूम रहा है.

ये भी पढ़ें- गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघ की मूवमेंट

कहां दिख रहा है बाघ का मूवमेंट : कोरिया वनमण्डल के देवगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल की ओर घनी आबादी वाले इलाके में एक बाघ की मौजूदगी को ग्रामीणों ने देखा है. विभाग की मानें तो केल्हारी वन परिक्षेत्र की सीमा से आए टाइगर ने रात को एक बछड़े को शिकार बनाया. सोमवार को दो बछड़े पर हमला कर घायल कर दिया है. वहीं टाइगर का मूवमेंट केल्हारी, बिहारपुर वनपरिक्षेत्र से होता हुआ कोरिया वनमंडल में हो रहा है.

टाइगर मूवमेंट की मॉनिटरिंग में जुटा वन अमला: मामले में वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लगातार टाइगर मूवमेंट की मॉनिटरिंग में जुटी रही. आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है. ग्रामीण को जंगल नहीं जाने और रात को घर से बाहर नहीं निकलने समझाइश दे रही है. प्रभावित ग्राम निगमोहर, कचोहर, देवतीडांड़, मनियारी, छापर, बडेरा, गिधेर चंदहा में ग्रामीणों को सावधानी बरतने सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.