कोरिया: मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यक्रम आयोजित कर रही है. रविवार को जिला अस्पताल बैकुंठपुर (District Hospital Baikunthpur) में बीजेपी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां 100 से ज्यादा बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने किया रकत्तदान
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्यामबिहारी जायसवाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. सहित सभी मोर्च प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने सेवा ही संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान किया. इस दौरान 100 से अधिक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया.
मोदी सरकार के 7 साल पर छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने दागे 7 सवाल
खून की कमी को देखते हुए कर रहे ब्लड डोनेट
बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्यामविहारी जायसवाल और बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्णविहारी जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम पूरे भारत में चलाया जा रहा है. आज हम सभी ब्लड डोनेट करने के लिए आए हैं. कोरोना के दूसरे लहर में खून की काफी कमी हो गई है. ब्लड की कमी को देखते हुए रविवार को रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया.