कोरियाः मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Manendragarh Community Health Center) के कर्मचारियों पर कई दिनों से क्षेत्रवासियों के इलाज में लापरवाही के आरोप लग रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक गुलाब कमरो ने अस्पताल में बैठक लेकर मरीजों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिए हैं.
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक गुलाब कमरो की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें अस्पताल के सभी डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहे. बैठक में विधायक गुलाब कमरो ने अस्पताल के सभी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से एक-एक कर बात कर सेवा भावना से काम करने के निर्देश दिए.
विधायक ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
विधायक ने कहा मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दो ही जगह सबसे अधिक काम पड़ता है, पहला तहसील और दूसरा अस्पताल जहां लोग इलाज के लिए आते हैं. अक्सर शिकायत मिलती रहती है कि अस्पताल में इलाज नहीं होता है. ऐसी भी शिकायत मिलती है कि यहां से मरीजों को ज्यादातर रेफर कर दिया जाता है.
कोरिया में 90 लाख रुपये की लागत से बदलेगी ग्राम पंचायतों की तस्वीर
आम जनता के इलाज में न हो लापरवाही
बैठक के दौरान विधायक कहा कि आम जनता के इलाज में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. अगर किसी प्रकार की कोई कमी है तो मुझे बताएं मैं उस कमी को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा. प्रदेश की हमारी सरकार स्वास्थ्य सुविधा में कोई कमी नहीं होने देगी. साथ ही अस्पताल में आवश्यक कमियों को पूरा करने का भरोसा दिलाया.