ETV Bharat / state

भजन के दौरान अजीब हरकत करने लगे गुलाब कमरो, देखें VIDEO - Bhajan in Manendragarh

भागवत कथा में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो भजन के बीच मे अजीब तरह से झूमने लगे. जैसे ही कथावाचक ने भजन गया तो गुलाब कमरो बैठे बैठे झूमने लगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ETV भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

mla-gulab-kamro-peculiar-action-during-bhajan-in-manendragarh
गुलाब कमरो भजन पर झूमे
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:48 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक भागवत कथा में भजन के दौरान झूमते नजर आ रहे हैं. मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा धाम में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. उसी में शामिल होने भरतपुर-सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो भी पहुंचे थे.

भजन के दौरान अजीब हरकत करने लगे गुलाब कमरो

भागवत कथा में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो भजन के बीच मे अजीब तरह से झूमने लगे. जैसे ही कथावाचक ने भजन गया तो गुलाब कमरो बैठे बैठे झूमने लगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ETV भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत

भजन के दौरान अजीब हरकतें करने लगे कमरो

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमे राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो भी पहुंचे. कथा वाचक ने मंच से जैसे ही भजन गाना शुरू किया. गुलाब कमरो झूमने लगे. अचानक वे तेजी से सिर हिलाने लगे, उनके पूरे शरीर में अजीब सी हलचल होने लगी. कमरो कभी घुटने के बल बैठकर झूमते तो कभी लेट कर अजीब हरकतें करने लगते. उन्हें ऐसा करते देख, एक शख्स पानी लेकर आया और उन पर छींटे डालने लगा, लेकिन वे नहीं रुके और झूमते रहे. उनकी हरकतों को देखकर लोग कहने लगे कि इन पर देवी जी आ गई हैं.

शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल

कुछ मिनट तक लोगों के बीच रहने के बाद कमरो सीधे मंच पर जा चढ़े. कथावाचकों के संगीत पर थिरकने लगे और कुछ देर बाद वे खुद ही शांत हो गए. जब कमरो शांत हुए तो उन्होंने पानी पिया और उसके बाद कार्यक्रम से चले गए.

महिला डांसर के साथ लगाए थे ठुमके
तीन महीने पहने भी कमरो के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कमरो ने स्टेज पर एक फीमेल डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए. अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे थे.

कोरिया: छत्तीसगढ़ सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे एक भागवत कथा में भजन के दौरान झूमते नजर आ रहे हैं. मनेंद्रगढ़ के सिद्ध बाबा धाम में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन चल रहा है. उसी में शामिल होने भरतपुर-सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो भी पहुंचे थे.

भजन के दौरान अजीब हरकत करने लगे गुलाब कमरो

भागवत कथा में पहुंचे विधायक गुलाब कमरो भजन के बीच मे अजीब तरह से झूमने लगे. जैसे ही कथावाचक ने भजन गया तो गुलाब कमरो बैठे बैठे झूमने लगे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ETV भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

VIDEO: बच्चे को गोद में लेकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, गाया कर्मा गीत

भजन के दौरान अजीब हरकतें करने लगे कमरो

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमे राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुलाब कमरो भी पहुंचे. कथा वाचक ने मंच से जैसे ही भजन गाना शुरू किया. गुलाब कमरो झूमने लगे. अचानक वे तेजी से सिर हिलाने लगे, उनके पूरे शरीर में अजीब सी हलचल होने लगी. कमरो कभी घुटने के बल बैठकर झूमते तो कभी लेट कर अजीब हरकतें करने लगते. उन्हें ऐसा करते देख, एक शख्स पानी लेकर आया और उन पर छींटे डालने लगा, लेकिन वे नहीं रुके और झूमते रहे. उनकी हरकतों को देखकर लोग कहने लगे कि इन पर देवी जी आ गई हैं.

शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल

कुछ मिनट तक लोगों के बीच रहने के बाद कमरो सीधे मंच पर जा चढ़े. कथावाचकों के संगीत पर थिरकने लगे और कुछ देर बाद वे खुद ही शांत हो गए. जब कमरो शांत हुए तो उन्होंने पानी पिया और उसके बाद कार्यक्रम से चले गए.

महिला डांसर के साथ लगाए थे ठुमके
तीन महीने पहने भी कमरो के डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कमरो ने स्टेज पर एक फीमेल डांसर के साथ जमकर ठुमके लगाए. अपने क्षेत्र के घुटरा गांव में आयोजित शादी समारोह में छत्तीसगढ़ी गीत ‘हमर पारा तुहंर पारा’ जब मंच पर बजा, तो विधायक कमरो भी थिरकने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.