कोरिया: सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विकासकार्यों का भूमिपूजन किया. विधायक इन दिनों भरतपुर विकासखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को जहां विभिन्न विकासकार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को 11 करोड़ 56 लाख की सौगात दी थी, वहीं दूसरे दिन रविवार को भरतपुर विकासखंड में भी भूमिपूजन कर 31 लाख रुपए की एक और सौगात दी है.
गुलाब कमरो अपने क्षेत्र में लगातार दौरा कर विकासकार्यों की झरी लगा रहे हैं. साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. दो दिवसीय भरतपुर प्रवास के दूसरे दिन विधायक ने जनकपुर ग्राम पंचायत में बाजार शेड निर्माण कार्य के लिए 12 लाख 5 हजार रुपये, तहसील कार्यालय में सायकल स्टैंड निर्माण के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन किया.
कोरिया: गांव में सौर ऊर्जा यंत्र बंद, सिंचाई और पानी के लिए ग्रामीण परेशान
विकासकार्यों की सौगात
जनकपुर में पीडीएस भवन निर्माण के लिए 8 लाख रुपये, जनकपुर में कब्रिस्तान में शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कुवारी में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत बरहोरी में सांस्कृतिक शेड निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत खमरौद में यात्री प्रातिक्षालय निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत कोटाडोल में यात्री प्रातिक्षालय निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत मसर्रा में सांस्कृतिक शेड निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये का भूमि पूजन कर कुल 31 लाख रुपये की सौगात क्षेत्रवासियों को दी है. क्षेत्र में सक्रिय होकर लगातार विकास कार्यों की गति बढ़ाने के लिए क्षेत्रवासियों ने अपने विधायक के प्रति आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है.
विधायक ने वितरित किया निःशुल्क सिंचाई किट
विधायक गुलाब कमरो ने विभिन्न ग्राम पंचायतों के 11 बैगा किसान परिवारों को निःशुल्क स्प्रिंकलर पाइप सेट और सिंचाई किट का वितरण किया. विधायक 40 अन्य आदिवासी किसान परिवारों को भी 90 प्रतिशत सब्सिडी के साथ पाइप और किट का वितरण किया.