कोरिया: जिले के ग्राम पंचायत सलका के लाइवलीहुड भवन में प्रदेश स्तर का सात दिवसीय मितानिन प्रशिक्षण जारी है. लेकिन जिस भवन 140 महिलाओं का प्रशिक्षण चल रहा है, उस जगह पर पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं है. हालात यह है कि खाना और साफ सफाई के साथ अन्य कई समस्याओं के चलते मितानिन कार्यकर्ताओं को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में जब प्रशिक्षण प्रमुख से बात करने की कोशिश की गई, तो वे मीडिया से बचते नजर आये.
गंदगी का लगा है अंबार: प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने बताया कि "प्रशिक्षण केंद्र में गंदगी से यहां सभी मितानिन परेशान हैं. यहां खाने पीने का व्यवस्था सही नहीं है, साथ ही पीने का साफ पानी भी नहीं मिलता. यहां सहीं तरीके से साफ सफाई के ना होने से हम परेशान हैं." इस प्रकार की दिक्कतें मितानिन प्रशिक्षण केंद्र में चल रही है. कुल मिलाकर राज्य सरकार जो मितानिनों का प्रशिक्षण देने का काम कर रही है, इसमें बिचौलिए पूरी निधि का बंदरबांट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोरिया में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार
मितानिन कार्यकर्ता कर रहे दिक्कतों का सामना: 140 एम. टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केंद्र में मूलभूत सुविधाओं की अव्यवस्था साफ देखा जा सकता है. यहां मितानिन कार्यकर्ताओं को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने बताया कि "इसके यहां नहाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशिक्षण में आई सभी महिलाओं को करीब 1 किलोमीटर दूर नदी में जाकर नहाना होता है". देखना यह होगा कि प्रशिक्षण के बचे दिनों में इन मितानिन कार्यकर्ताओं को आखिर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी भी या नहीं.