कोरिया: भले ही छत्तीसगढ़ में शुरुआती दौर में हुई हल्की बारिश ने कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया हो, लेकिन कोरिया जिले में बारिश का कोई खास असर नहीं दिखा. जिसके कारण कोरिया के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद साहू ने कोरिया कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी विकासखंडो के सूखा घोषित करने की मांग की (Demand to declare Koriya district as drought hit) है.
किसानों की बढ़ती जा रही चिंता: इस विषय में किसान नेता ने बताया कि अल्पवर्षा होने के कारण फसल की बोवाई और रोपाई नहीं हो पाई है. अल्पवर्षा से किसानों की फसलें चौपट होने के कगार पर पहुंच गई है. फसल की पैदावार को लेकर किसानों के सामने जीविकापार्जन की चिंता बढ़ गई है. किसानों ने बैंकों से लोन लेकर बीज खाद और जोताई का काम किया है. खेती में खरीफ की फसल बारिश के अभाव में नष्ट हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है.
किसानों का कर्ज माफ की मांग: जिन किसानों ने खेतो में रोपा लगाया था, वो भी सूखने के कगार पर है. पूरे कोरिया जिले को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर तत्काल किसानों को मुवावजा राशि प्रदान करने और सहकारी समितियों सहित बैंको से लिये गये कर्ज माफ करने की किसानों की मांग है.
यह भी पढ़ें: कोरिया में कम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता
इन स्थानों पर दर्ज हुई औसत वर्षा: बता दें कि भाजपा किसान मोर्चा कोरिया जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्टर कोरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है. कोरिया जिले में अब तक 332.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 2.1 मि. मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस दौरान सर्वाधिक 11.9 मि.मी. औसत वर्षा बैकुण्ठपुर तहसील में दर्ज की गई है. इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 332.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि 1 जून 2022 से 5 अगस्त 2022 तक बैकुण्ठपुर तहसील में 344.4, सोनहत तहसील में 269.8, मनेन्द्रगढ़ तहसील में 349.3, खड़गवां तहसील में 307.0, चिरमिरी तहसील में 351.5, भरतपुर तहसील में 367.2 एवं केल्हारी तहसील में 337.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई.