ETV Bharat / state

कोरिया जिला बीजेपी संगठन में बदलाव से कई कार्यकर्ता नाराज

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:58 PM IST

कोरिया जिला बीजेपी में बदलाव किया गया है. यहां परिवर्तन के बाद कई कार्यकर्ता नाराज चल रहे हैं. जिला बीजेपी अध्यक्ष पर कार्यकर्ताओं ने मनमानी का आरोप लगाया है.

BJP district organization showed the way out to many party workers in koriya
बीजेपी जिला संगठन से कई कार्यकर्ता किए गए बाह

कोरियाः जिला बीजेपी में बदलाव के बाद घमासान का दौर जारी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला बीजेपी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस कलह के बीच बीजेपी मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने विज्ञप्ति जारी कर पार्टी में सबकुछ ठीक होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि परिवारवाद की राजनीति के लिए कौन सी पार्टी चर्चित है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. जिलाध्यक्ष पर परिवारवाद के तहत संगठन में पद बांटने का आरोप लगाने वाले पूर्व में स्वयं कई पदों पर रहकर पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैं. अब दूसरे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है, तो इसमें किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि यदि किसी को संगठन से कोई नाराजगी है तो वे पार्टी फोरम पर आकर अपनी बात रख सकते हैं.

कोरिया बीजेपी में बवाल

जिलाध्यक्ष पर लगे थे मनमानी का आरोप

भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े से मिलकर जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल पर संगठन में मनमानी करने का आरोप लगाया था. उन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था. जिसके बाद जिलाध्यक्ष के समर्थन में आए मंडल अध्यक्ष पटवा ने कहा कि पद की लालच में जो लोग पार्टी से जुड़े हैं, और संगठन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. यह गलत है. वो भी ऐसे लोग जो पार्टी में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल

संगठन में बदलाव से मिलती है मजबूती

मंडल अध्यक्ष पटवा ने कहा कि पद पर कार्यकर्ता आते-जाते रहते हैं. इससे संगठन को मजबूती मिलती है. जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी में आगे बढ़ने और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन में पद दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पद ही पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि काम महत्वपूर्ण है. एक ही व्यक्ति को पद दिए जाने से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष का कहना है कि किसी को परेशानी है तो वे जिलाध्यक्ष से बात कर सकते हैं. अगर किसी को लगता है कि उन्होंने सही निर्णय नहीं लिया है तो, वे पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं.

कोरियाः जिला बीजेपी में बदलाव के बाद घमासान का दौर जारी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला बीजेपी अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इस कलह के बीच बीजेपी मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा ने विज्ञप्ति जारी कर पार्टी में सबकुछ ठीक होने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि परिवारवाद की राजनीति के लिए कौन सी पार्टी चर्चित है, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है. जिलाध्यक्ष पर परिवारवाद के तहत संगठन में पद बांटने का आरोप लगाने वाले पूर्व में स्वयं कई पदों पर रहकर पार्टी के लिए कार्य करते रहे हैं. अब दूसरे कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है, तो इसमें किसी को नाराज नहीं होना चाहिए. धर्मेंद्र पटवा ने कहा कि यदि किसी को संगठन से कोई नाराजगी है तो वे पार्टी फोरम पर आकर अपनी बात रख सकते हैं.

कोरिया बीजेपी में बवाल

जिलाध्यक्ष पर लगे थे मनमानी का आरोप

भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भईयालाल राजवाड़े से मिलकर जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल पर संगठन में मनमानी करने का आरोप लगाया था. उन पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगा था. जिसके बाद जिलाध्यक्ष के समर्थन में आए मंडल अध्यक्ष पटवा ने कहा कि पद की लालच में जो लोग पार्टी से जुड़े हैं, और संगठन पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. यह गलत है. वो भी ऐसे लोग जो पार्टी में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के विरोध में बीजेपी का हल्लाबोल

संगठन में बदलाव से मिलती है मजबूती

मंडल अध्यक्ष पटवा ने कहा कि पद पर कार्यकर्ता आते-जाते रहते हैं. इससे संगठन को मजबूती मिलती है. जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को पार्टी में आगे बढ़ने और संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी संगठन में पद दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पद ही पार्टी के लिए नहीं है, बल्कि काम महत्वपूर्ण है. एक ही व्यक्ति को पद दिए जाने से कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है. वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष का कहना है कि किसी को परेशानी है तो वे जिलाध्यक्ष से बात कर सकते हैं. अगर किसी को लगता है कि उन्होंने सही निर्णय नहीं लिया है तो, वे पार्टी फोरम में अपनी बात रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.