ETV Bharat / state

Manendragarh MLA Vinay Jaiswal misbehaved : फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी

मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल आए दिन चर्चाओं में रहते हैं. इस बार उन्होंने एक अदने से कर्मचारी को फोन पर धमकी दी है. जिसकी चर्चा अब पूरे नगर में हो रही है. विधायक ने इस दौरान सारी मर्यादाएं लांघते हुए कर्मचारी को उल्टा टांगने की बात कही.

फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी
फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:51 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विधायक विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal ) पेशे से डॉक्टर हैं और डाक्टरों से हर कोई सौम्य स्वभाव की अपेक्षा रखता है. लेकिन जब से विनय जायसवाल रूलिंग पार्टी के विधायक बने हैं. तब से उनका रौब इतना बढ़ गया है कि हर कोई हैरान है. इस बार वे चर्चा में हैं सफाई कर्मचारी को फोन पर धमकाने की वजह (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal misbehaved ) से.

फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी

सफाई कर्मचारी को धमकाया : विधायक महोदय स्कूटी पर ही शहर भ्रमण को निकले थे. एक मोहल्ले में नाली जाम होने की शिकायत मिली. बस फिर क्या था महोदय ने संबंधित सफाई इंचार्ज को फोन लगाने का आदेश (MLA Vinay Jaiswal Threatened employee over phone) दिया. तुरंत फोन लग गया और विधायक महोदय अपने ही अंदाज में बोलने लगे. उन्होंने कहा कि '' मैं उल्टा टांग दूंगा तेरे को भी तेरे ठेकेदार को भी. एक बार ही नहीं ऐसा वे दो बार बोलते सुनाई देते हैं. वे कहते हैं कि शाम तक नहीं हुई सफाई तो एसईसीएल के ठेकेदार को भी उल्टा टांगूंगा. जब विधायक फोन पर धमकी दे रहे थे तो उनकी पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल भी साथ ही थीं. जबकि पत्नी खुद चिरमिरी नगर निगम की महापौर हैं. सफाई व्यवस्था बेहतर रखना उनका भी दायित्व है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विधायक विनय जायसवाल (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal ) पेशे से डॉक्टर हैं और डाक्टरों से हर कोई सौम्य स्वभाव की अपेक्षा रखता है. लेकिन जब से विनय जायसवाल रूलिंग पार्टी के विधायक बने हैं. तब से उनका रौब इतना बढ़ गया है कि हर कोई हैरान है. इस बार वे चर्चा में हैं सफाई कर्मचारी को फोन पर धमकाने की वजह (Manendragarh MLA Vinay Jaiswal misbehaved ) से.

फोन पर कर्मचारी को उल्टा लटकाने की दी धमकी

सफाई कर्मचारी को धमकाया : विधायक महोदय स्कूटी पर ही शहर भ्रमण को निकले थे. एक मोहल्ले में नाली जाम होने की शिकायत मिली. बस फिर क्या था महोदय ने संबंधित सफाई इंचार्ज को फोन लगाने का आदेश (MLA Vinay Jaiswal Threatened employee over phone) दिया. तुरंत फोन लग गया और विधायक महोदय अपने ही अंदाज में बोलने लगे. उन्होंने कहा कि '' मैं उल्टा टांग दूंगा तेरे को भी तेरे ठेकेदार को भी. एक बार ही नहीं ऐसा वे दो बार बोलते सुनाई देते हैं. वे कहते हैं कि शाम तक नहीं हुई सफाई तो एसईसीएल के ठेकेदार को भी उल्टा टांगूंगा. जब विधायक फोन पर धमकी दे रहे थे तो उनकी पत्नी चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल भी साथ ही थीं. जबकि पत्नी खुद चिरमिरी नगर निगम की महापौर हैं. सफाई व्यवस्था बेहतर रखना उनका भी दायित्व है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:51 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.