कोरिया: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन 6 मई तक (Lockdown in Koriya) बढ़ा दिया गया है. जिले में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण के केसों (Corona infection in Koriya) में कोई कमी नहीं आ रही थी. मंगलवार को कलेक्टर एसएन राठौर (Collector SN Rathore) ने 6 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया. जिले में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. कलेक्टर ने लॉकडाउन का पालन करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. साथ ही जनता से भी लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
उदास मत होइए क्योंकि तमाम तकलीफों के बाद भी नई जिंदगी मुस्कुरा रही है
प्रदेश के सभी जिले लॉक
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Increasing corona infection in Chhattisgarh) के कारण सभी 28 जिले 5 और 6 मई तक के लिए लॉक हो गए हैं. कोरिया जिले में 6 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है, कलेक्टर एसएन राठौर ने भी आदेश जारी किया है. सुबह 6 से 10 बजे तक आटा चक्की, कृषि संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं फल, सब्जी को निर्धारित अवधि में घूम-घूम कर बेचा जा सकता है. ऑनलाइन खरीदारी की अनुमति इस दौरान लोगों को दी गई है.
रायपुर जिला प्रशासन ने शिकायत दर्ज करने के लिए जारी किया नया कंट्रोल रूम नंबर
थोक व्यापारियों को रात 10 बजे से दुकान खोलने की इजाजत
लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक राशन दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकान खोलने की इजजात दी गई है. इसके लिए कार्डधारियों को टोकन जारी किया जाएगा. थोक दुकानदार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानों को खेल सकते हैं. इस अवधि में माल लोडिंग और अनलोडिंग होगी. दुकानदार ग्रॉसरी और किराना सामान की होम डिलीवरी ग्राहकों को करेंगे.
कोरोना का कहर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने रेडक्रॉस से की मदद की अपील
अलर्ट मोड पर पुलिस टीम
जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों के बढ़ते दौर को देखते हुए फिर से लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाई गई है. कलेक्टर के आदेश के बाद जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रही है.