ETV Bharat / state

Korea Crime News: चरित्र शंका को लेकर पत्नी को पीट पीटकर मार डाला - पाटन पुलिस

पटना थाना क्षेत्र के ग्राम महोरा में शनिवार को अरहर की बाड़ी में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चरित्र पर शंका के चलते उसे उसके पति ने ही पीट पीटकर मार डाला. हत्या के बाद शव को खेत में फेंककर पति फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया है. police solved the mystery

Korea Crime New
पत्नी को पीट पीटकर मारने का आरोपी पति
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:52 AM IST

कोरिया: सूरजपुर जिले के रामपुर रामगढ़पारा निवासी कमला देवी ने शनिवार को पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दामाद रामदयाल ने उसकी बेटी सुशीला की हत्या कर दी है. शव को अरहर के खेत में फेंककर फरार हो गया है. पुलिस के मुताबिक शव पर कई जगह चोट के निशान थे. महिला की शिकायत पर केस दर्ज करते पुलिस ने हत्यारे की खोजबीन शुरू कर दी. रविवार को हत्यारे पति को सूरजपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दो महीने पहले झगड़े के बाद मायके आ गई थी बेटी: रामगढ़पारा निवासी कमला देवी की शिकायत के मुताबिक "2 महीने पहले उसकी बेटी सुशीला अपनी 2 बेटियों को साथ लेकर ससुराल से मायके आ गई थी. उसने मां को बताया कि उसका पति शराब के नशे में उससे आए दिन झगड़ता है और मारपीट करता है. इसी बीच कुछ दिन बाद पति उसे लेने पहुंचा. दोनों नतिनियों के भविष्य को देखते हुए बेटी को दामाद के साथ वापस भेज दिया. शनिवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी की लाश अरहर के खेत में पड़ी हुई है. दामाद ने उसकी हत्या कर दी थी."

Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

7 साल पहले पाटन के रामदयाल से हुआ था विवाह: पाटन पुलिस ने बताया कि "सूरजपुर जिले के रामपुर रामगढ़पारा निवासी कमला देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी की दामाद ने हत्या कर दी है. उसने बताया कि उसकी बेटी सुशीला का विवाह 7 साल पहले पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोरा निवासी रामदयाल के साथ हुआ था. सुशीला नवंबर 2022 में मायके आई थी. बेटी ने बताया कि पति रामदयाल मुझे शराब पीकर हमेशा मारता-पीटता है. ससुराल जाने की इच्छा नहीं है. सुशीला और रामदयाल की 2 बेटियां हैं. इसलिए दोनों के भविष्य के लिए सुशीला को समझाकर दामाद रामदयाल के साथ भेज दिया था."

सुबह 7 बजे मिली बेटी के मौत की जानकारी: कमला देवी ने थाने में बताया कि "बेटी सुशीला की मौत की जानकारी उसे शनिवार सुबह करीब 7 बजे महोरा निवासी मनियारों से मिली. इस पर वे बेटे संजय, देवरानी मीना और रिश्तेदार मोहरलाल के साथ ग्राम महोरा पहुंची. यहां देखा कि दामाद रामदयाल के अरहर की बाड़ी में सुशीला मृत अवस्था में पड़ी है. उसके चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं." सुशीला और रामदयाल के बीच शुक्रवार की रात 10 बजे झगड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान रामदयाल ने हत्या कर शव अरहर की बाड़ी में फेंक दिया था.

कोरिया: सूरजपुर जिले के रामपुर रामगढ़पारा निवासी कमला देवी ने शनिवार को पाटन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दामाद रामदयाल ने उसकी बेटी सुशीला की हत्या कर दी है. शव को अरहर के खेत में फेंककर फरार हो गया है. पुलिस के मुताबिक शव पर कई जगह चोट के निशान थे. महिला की शिकायत पर केस दर्ज करते पुलिस ने हत्यारे की खोजबीन शुरू कर दी. रविवार को हत्यारे पति को सूरजपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

दो महीने पहले झगड़े के बाद मायके आ गई थी बेटी: रामगढ़पारा निवासी कमला देवी की शिकायत के मुताबिक "2 महीने पहले उसकी बेटी सुशीला अपनी 2 बेटियों को साथ लेकर ससुराल से मायके आ गई थी. उसने मां को बताया कि उसका पति शराब के नशे में उससे आए दिन झगड़ता है और मारपीट करता है. इसी बीच कुछ दिन बाद पति उसे लेने पहुंचा. दोनों नतिनियों के भविष्य को देखते हुए बेटी को दामाद के साथ वापस भेज दिया. शनिवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसकी बेटी की लाश अरहर के खेत में पड़ी हुई है. दामाद ने उसकी हत्या कर दी थी."

Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

7 साल पहले पाटन के रामदयाल से हुआ था विवाह: पाटन पुलिस ने बताया कि "सूरजपुर जिले के रामपुर रामगढ़पारा निवासी कमला देवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी की दामाद ने हत्या कर दी है. उसने बताया कि उसकी बेटी सुशीला का विवाह 7 साल पहले पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महोरा निवासी रामदयाल के साथ हुआ था. सुशीला नवंबर 2022 में मायके आई थी. बेटी ने बताया कि पति रामदयाल मुझे शराब पीकर हमेशा मारता-पीटता है. ससुराल जाने की इच्छा नहीं है. सुशीला और रामदयाल की 2 बेटियां हैं. इसलिए दोनों के भविष्य के लिए सुशीला को समझाकर दामाद रामदयाल के साथ भेज दिया था."

सुबह 7 बजे मिली बेटी के मौत की जानकारी: कमला देवी ने थाने में बताया कि "बेटी सुशीला की मौत की जानकारी उसे शनिवार सुबह करीब 7 बजे महोरा निवासी मनियारों से मिली. इस पर वे बेटे संजय, देवरानी मीना और रिश्तेदार मोहरलाल के साथ ग्राम महोरा पहुंची. यहां देखा कि दामाद रामदयाल के अरहर की बाड़ी में सुशीला मृत अवस्था में पड़ी है. उसके चेहरे के अलावा शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं." सुशीला और रामदयाल के बीच शुक्रवार की रात 10 बजे झगड़ा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान रामदयाल ने हत्या कर शव अरहर की बाड़ी में फेंक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.