ETV Bharat / state

नशा मुक्ति का संदेश देते हुए अंतर्राज्यीय क्रिकेट मैच का आयोजन

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:21 AM IST

भरतपुर विकासखंड में मुरेरगढ़ फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगता का फाइनल मैच खेला गया. इस मैच में धनपुरी BLCC टीम ने बाजी मारी.

Interstate cricket match held in Koriya
क्रिकेट मैच का आयोजन

कोरिया: भरतपुर विकासखंड में मुरेरगढ़ फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगता का फाइनल मैच खेला गया. यहां पिछले 10 सालों से अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ और एमपी के खिलाड़ी लेते हैं भाग

मुरेरगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की टीमें भाग लेती हैं. कई दिनों तक चलने वाला यह आयोजन इस साल भी हुआ. जिसमें कई टीमों ने भाग लिया.

धनपुरी BLCC टीम ने मारी बाजी

फाइनल मुकाबला जनकपुर FCC और धनपुरी BLCC के बीच खेला गया. जिसमें की धनपुरी BLCC टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जनकपुर FCC को 78 रनों से शिकस्त देकर विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में धनपुरी BLCC की टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 9 विकेट पर 223 रन का लक्ष रखा. तो वहीं जनकपुर FCC लक्ष का पीछा करते हुए 145 रन बनाकर सारे खिलाड़ी आलआऊट हो गए.

पढ़ें: अरपा महोत्सव: साइक्लोथॉन का किया गया शुभारंभ

विजेता को 51 हजार रुपये का इनाम

विजेता को 51 हजार और उपविजेता 21 हजार रुपये का इनाम दिया गया है. साथ ही टीम को कप और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने टीम को बधाई देते हुए आने वाले समय में इस आयोजन को सहयोग से किये जाने की बात कही. विजेता टीम के कप्तान अंकित सिंह ने भी आयोजन की सराहना की. खेल को देखने काफी संख्या में भी ग्रामीण मौजूद थे.

कोरिया: भरतपुर विकासखंड में मुरेरगढ़ फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगता का फाइनल मैच खेला गया. यहां पिछले 10 सालों से अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ और एमपी के खिलाड़ी लेते हैं भाग

मुरेरगढ़ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की टीमें भाग लेती हैं. कई दिनों तक चलने वाला यह आयोजन इस साल भी हुआ. जिसमें कई टीमों ने भाग लिया.

धनपुरी BLCC टीम ने मारी बाजी

फाइनल मुकाबला जनकपुर FCC और धनपुरी BLCC के बीच खेला गया. जिसमें की धनपुरी BLCC टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जनकपुर FCC को 78 रनों से शिकस्त देकर विजेता बनी. इस टूर्नामेंट में धनपुरी BLCC की टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 9 विकेट पर 223 रन का लक्ष रखा. तो वहीं जनकपुर FCC लक्ष का पीछा करते हुए 145 रन बनाकर सारे खिलाड़ी आलआऊट हो गए.

पढ़ें: अरपा महोत्सव: साइक्लोथॉन का किया गया शुभारंभ

विजेता को 51 हजार रुपये का इनाम

विजेता को 51 हजार और उपविजेता 21 हजार रुपये का इनाम दिया गया है. साथ ही टीम को कप और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने टीम को बधाई देते हुए आने वाले समय में इस आयोजन को सहयोग से किये जाने की बात कही. विजेता टीम के कप्तान अंकित सिंह ने भी आयोजन की सराहना की. खेल को देखने काफी संख्या में भी ग्रामीण मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.