कोरिया : सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण जिले में शराब तस्करी बढ़ी है, इसमें किसी भी पुलिस, अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो बिना किसी जांच के संविधान की धारा 311 के तहत सीधा बर्खास्त किया जाएगा.
कोरिया प्रवास में पहुंचे आईजी रतनलाल डांगी ने सभी बॉर्डर और जगह-जगह लगे पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया. साथ ही गाड़ियों के परिवहन की की भी जानकारी ली. बातचीत में आईजी ने कहा कि 'हमारी पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है, जिसका परिणाम यह है कि अभी तक सरगुजा रेंज में एक भी कोरोना पीड़ित मरीज की जानकारी नहीं मिली है, हम जवानों के हौसला अफजाई के लिए उन्हें सम्मानित भी कर रहे है, जिनका रिकार्ड भी मेंन्टेन हो रहा है.
बर्खास्त का आदेश
आईजी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद शराब की तस्करी ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी जानकारी मिल रही है. शराब और जुआ जैसे मामले में किसी भी किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाती है तो बिना किसी जांच के उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी एसपी और एएसपी को दे दी गई है.