ETV Bharat / state

कोरिया: तेज हवा चलने से उड़े मकानों के छप्पर - फसलों को नुकसान

आरा ग्राम पंचायत में अचानक आए तूफान में चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. तूफान में किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है. फिलहाल प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:31 AM IST

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के आरा ग्राम पंचायत में चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया है. इस तूफान में गांव के 4 कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए. तूफान में कुछ और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

किसानों की फसलों को भारी नुकसान

तुफान की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकासन हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचकर राहत कार्य के बाद नुकसान के आंकलन में जुटे हैं. तूफान का असर घाघरा ग्राम पंचायत में भी देखने को मिला है. हालांकि यहां कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

अचानक बदला मौसम

भरतपुर जनपद में मौसम सुबह से सुहाना था. दोपहर को अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. मौसम ने अचानक करवट बदल ली. क्षेत्र के गांव आरा और तोजा में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही देर में तूफान ने चक्रवर्ती तूफान का रूप ले लिया. इस बीच तूफान के रास्ते में आए चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मकानों की टिन शेड समेत अन्य सामान तेज हवाओं के साथ उड़ने लगे.

कोरियाः होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मवेशी भी हुए घायल

लोगों के घरों के सामान हवा के साथ उड़कर दूर तक चले गए. इस दौरान किसी मकान का पक्का लेंटर गिर गया, तो किसी का छप्पर नीचे आ गिरा. इसके अलावा इस तूफान में कुछ मवेशी भी घायल हुए हैं. कुछ मवेशी मकान गिरने की वजह से घायल हो गए हैं.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

सावधान रहने की समझाइश

चक्रवात के कहर की सूचना पर प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा. जहां राजस्व विभाग की टीम गांव में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों के कच्चे मकान या चार इंची की दीवार है वे सतर्क और सावधान रहें.

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के आरा ग्राम पंचायत में चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया है. इस तूफान में गांव के 4 कच्चे मकानों के छप्पर उड़ गए. तूफान में कुछ और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. साथ ही कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

किसानों की फसलों को भारी नुकसान

तुफान की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकासन हुआ है. प्रशासनिक अधिकारी गांव में पहुंचकर राहत कार्य के बाद नुकसान के आंकलन में जुटे हैं. तूफान का असर घाघरा ग्राम पंचायत में भी देखने को मिला है. हालांकि यहां कुछ ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

अचानक बदला मौसम

भरतपुर जनपद में मौसम सुबह से सुहाना था. दोपहर को अचानक आसमान में काले बादल छाने लगे. मौसम ने अचानक करवट बदल ली. क्षेत्र के गांव आरा और तोजा में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ ही देर में तूफान ने चक्रवर्ती तूफान का रूप ले लिया. इस बीच तूफान के रास्ते में आए चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मकानों की टिन शेड समेत अन्य सामान तेज हवाओं के साथ उड़ने लगे.

कोरियाः होली में हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मवेशी भी हुए घायल

लोगों के घरों के सामान हवा के साथ उड़कर दूर तक चले गए. इस दौरान किसी मकान का पक्का लेंटर गिर गया, तो किसी का छप्पर नीचे आ गिरा. इसके अलावा इस तूफान में कुछ मवेशी भी घायल हुए हैं. कुछ मवेशी मकान गिरने की वजह से घायल हो गए हैं.

Houses damaged due to storm in Koriya
तूफान से नुकसान

सावधान रहने की समझाइश

चक्रवात के कहर की सूचना पर प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा. जहां राजस्व विभाग की टीम गांव में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है. प्रशासन ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों के कच्चे मकान या चार इंची की दीवार है वे सतर्क और सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.