कोरिया : भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर में गैबियन वॉल का निर्माण कराया गया था. लेकिन यह दीवार बरसात का पानी नहीं रोक पाया. जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया और फसल को नुकसान हो रहा है. बता दें कि इस गैबियन वॉल का निर्माण ग्राम पंचायत में कराया गया था, लेकिन अब ये किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
भगवानपुर ग्राम पंचायत ने 2 महीने पहले ही चांग माता रोड के किनारे दो गैबियन वॉल का निर्माण कराया था. जिसकी दूरी लगभग 200 मीटर है, लेकिन निर्माण कार्य करते समय यह नहीं देखा कि पानी का बहाव कहां है. इसी वजह से पहली बरसात में ही यह वॉल धराशायी हो गई और किसानों के खेत की मिट्टी पानी के साथ बह गई.
बता दें कि गैबियन वॉल का निर्माण मिट्टी के कटाव को और मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए कराया जाता है. वही इन गैबियन वाल निर्माण को देखकर साफ पता चलता है कि इस निर्माण के दौरान दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया जिसके कारण यह वॉल पहली बरसात में पानी के बहाव में बह गई.
पढ़ें-खबर का असर: कोरिया में कृषि विभाग ने खुले में फेंके कीटनाशकों को जमीन में दबाया
अधिकारियों के काम पर सवाल
ग्रामीणों का आरोप है कि शासन के रुपये इस प्रकार के निर्माण कार्य में बेवजह खर्च किए जा रहे हैं. यह घटना पंचायत के साथ उन गैबियन वॉल निर्माण का मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों पर भी सवाल खड़ा कर रही है. बता दें कि ग्राम पंचायत भगवानपुर ने इन गैबियन वाल निर्माण के सूचना पटल को खाली ही छोड़ दिया है. जिसपर निर्माण संबंधी किसी बात का उल्लेख नहीं किया गया है.