ETV Bharat / state

CMO ज्योत्सना होंगी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित, सफाई व्यवस्था में स्टार रेटिंग के लिए मिल रहा ये अवार्ड

बैकुंठपुर नगरपालिका (Baikunthpur Municipality) की पूर्व अधिकारी ज्योत्स्ना टोप्पो (Former officer Jyotsna Toppo) को नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan of New Delhi) में आयोजित हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग (cleanliness survey star rating) सफाई मित्र व्यवस्था चैलेंज अवार्ड (Safai Mitra Arrangement Challenge Award) के लिए आमंत्रित किया गया है. उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित (honored by the President) किया जाएगा.

CMO Jyotsna will be honored by the President
CMO ज्योत्सना होंगी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 6:02 PM IST

बैकुंठपुर/कोरियाः बैकुंठपुर नगरपालिका की पूर्व अधिकारी ज्योत्स्ना टोप्पो को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग (cleanliness survey star rating) सफाई मित्र व्यवस्था चैलेंज अवार्ड (Safai Mitra Arrangement Challenge Award) के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप सचिव एच. आर. दुबे ने नगर पालिका बैकुंठपुर के तत्कालीन अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो के नाम उक्त अवार्ड के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है. जिसके तहत स्वच्छ अमृत महोत्सव (clean nectar festival) के अंतर्गत स्वच्छता में नगर पालिका बैकुंठपुर का नाम शामिल करने पर शहर में एक खुशी का माहौल है. तत्कालीन CMO ज्योत्सना एवं नोडल अधिकारी सुवेन्दू श्रीवास्तव (The then CMO Jyotsna and Nodal Officer Suvendu Srivastava) को लोगों की भारी शुभकामनाएं भी मिलने लगी है.

नवनियुक्त DGP अशोक जुनेजा ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की

नपा को दिखाया राजस्व वसूली में अव्वल पायदान तक का रास्ता

ज्योत्सना टोप्पो केवल अपने काम के लिए ही पहचानी जाती हैं. बताया जाता है कि उनके समय में नगरपालिका बैकुंठपुर (Municipality Baikunthpur) को काफी भारी राजस्व (Revenue) मिलता था. दो दशक से भी अधिक समय से पीने का पानी, दुकानों का राजस्व जो लोग नहीं दे पा रहे थे, ज्योत्सना टोप्पो ने अपने कार्यकाल में टैक्स जमा करवाने के मामले में नगरपालिका बैकुंठपुर को अव्वल बना दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों का वेतन आदि समय पर मिलने लगा था.

कर्मचारियों ने किया स्थानांतरण का विरोध

शायद यही कारण है कि उनके स्थान्तरण पर सारे कर्मचारी धरने पर बैठ गए और उनके स्थान्तरण को रोकने की बात कह रहे हैं. यह सफाई व्यवस्था पर उनका लगाव ही है, जो आज उनको इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. ज्योत्सना टोप्पो ने सभी कर्मचारियों से कहा है कि स्थान्तरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. आप सभी अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा से करें.

बैकुंठपुर/कोरियाः बैकुंठपुर नगरपालिका की पूर्व अधिकारी ज्योत्स्ना टोप्पो को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग (cleanliness survey star rating) सफाई मित्र व्यवस्था चैलेंज अवार्ड (Safai Mitra Arrangement Challenge Award) के लिए आमंत्रित किया गया है.

इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप सचिव एच. आर. दुबे ने नगर पालिका बैकुंठपुर के तत्कालीन अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो के नाम उक्त अवार्ड के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया है. जिसके तहत स्वच्छ अमृत महोत्सव (clean nectar festival) के अंतर्गत स्वच्छता में नगर पालिका बैकुंठपुर का नाम शामिल करने पर शहर में एक खुशी का माहौल है. तत्कालीन CMO ज्योत्सना एवं नोडल अधिकारी सुवेन्दू श्रीवास्तव (The then CMO Jyotsna and Nodal Officer Suvendu Srivastava) को लोगों की भारी शुभकामनाएं भी मिलने लगी है.

नवनियुक्त DGP अशोक जुनेजा ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की

नपा को दिखाया राजस्व वसूली में अव्वल पायदान तक का रास्ता

ज्योत्सना टोप्पो केवल अपने काम के लिए ही पहचानी जाती हैं. बताया जाता है कि उनके समय में नगरपालिका बैकुंठपुर (Municipality Baikunthpur) को काफी भारी राजस्व (Revenue) मिलता था. दो दशक से भी अधिक समय से पीने का पानी, दुकानों का राजस्व जो लोग नहीं दे पा रहे थे, ज्योत्सना टोप्पो ने अपने कार्यकाल में टैक्स जमा करवाने के मामले में नगरपालिका बैकुंठपुर को अव्वल बना दिया. साथ ही सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों का वेतन आदि समय पर मिलने लगा था.

कर्मचारियों ने किया स्थानांतरण का विरोध

शायद यही कारण है कि उनके स्थान्तरण पर सारे कर्मचारी धरने पर बैठ गए और उनके स्थान्तरण को रोकने की बात कह रहे हैं. यह सफाई व्यवस्था पर उनका लगाव ही है, जो आज उनको इस मुकाम तक पहुंचा दिया है. ज्योत्सना टोप्पो ने सभी कर्मचारियों से कहा है कि स्थान्तरण एक प्रशासनिक प्रक्रिया है. आप सभी अपने काम को पूरी लगन और निष्ठा से करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.