कोरिया: जिले के मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों को बड़ी मदद मिली है. ETV भारत में नेत्रहीन छात्रों के पैदल ही स्कूल पहुंचने की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और नेत्रहीन छात्रों को बस की सुविधा देने का ऐलान किया है. कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने SECL हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक को सीएसआर मद से नेत्रहीन छात्रों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने पत्र लिखा है. (Blind students of Manendragarh get bus facility )
मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों की परेशानी, रोजाना स्टिक के सहारे स्कूल जाने को मजबूर छात्र
जिले के इकलौते मनेन्द्रगढ़ नेत्रहीन विद्यालय के छात्र रोजाना 3 से 4 किलोमीटर का सफर स्टिक के सहारे तय कर स्कूल पहुंचते थे. बिना किसी सहारे के छात्र भीड़-भाड़ वाले सड़क से होते हुए स्कूल पहुंचते थे. जब ये छात्र सड़कों से गुजरते है तो लोग हैरान रह जाते हैं. हर रोज इन नेत्रहीन छात्रों को ये परेशानी उठानी पड़ती है. ETV भारत ने 27 फरवरी को इस खबर को प्रमुखता से दिखाई थी.(ETV Bharat News Impact ) जिसके बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा और जिला मजिस्ट्रेट ने नेत्रहीन व विकलांग शिक्षण-प्रशिक्षण विद्यालय आमाखेरवा को सीएसआर मद से मिनी बस स्वीकृत करने की अनुमति दी है.