मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहती है. कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है. जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का काम कर रही है, वहीं आपातकालीन एम्बुलेंस 108 सेवा में काम करने वाले ड्राइवर और स्टाफ की लापरवाही उजागर हुई (gambling in Manendragarh ) है.
ड्यूटी के दौरान जुआ खेल रहा था स्टाफ : मामला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के केल्हारी का है. जहां ड्यूटी के दौरान 108 एंबुलेंस का ड्राइवर और एमटी सहित तीन लोगों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है. केल्हारी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डुगला जंगल में पुलिस ने घेराबंदी करके जुआ खेल रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को देखकर कई जुआरी भाग गए. मौके से 1200 रूपए नकदी और 52 ताश की पत्तियां जब्त की गई है. साथ ही 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाई की गई (Driver staff of 108 ambulance ) है.
कौन है आरोपी ड्राइवर और स्टाफ : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी में संचालित 108 एम्बुलेंस में काम करने वाले ड्राइवर प्रकाश भारती और एमटी पंकज साहू ड्यूटी के समय पर जुआ खेलते पाए गए. जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर शासन-प्रशासन और 108 एम्बुलेंस सेवा दे रही जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस क्या कार्यवाई करती है ये भी देखना होगा.Manendragarh crime news