ETV Bharat / state

शासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिव्यांग नान दाऊ - divyang nan dau

दिव्यांग नान दाऊ को शासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. दिव्यांग नान दाऊ को ना ही ट्राई साइकिल मिली है ना ही शौचालय...

Divyang Nan Dau
दिव्यांग नान दाऊ
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 10:51 PM IST

कोरिया: राज्य सरकार ने दिव्यांग प्रमाण पत्र देखर पेंशन के नाम पर कुछ रुपये देने का प्रावधान कर दिया. ऐसे लोगों के लिए ट्राई साइकिल सहित कुछ अन्य व्यवस्था कर दी जबकि सरकार की ओर से उन्हें मिलने वाली सुविधाएं कागजों पर ही सिमट कर रह गई है. लेकिन जमीनी स्तर पर इनका लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है, इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम चिडौला में दिव्यांग नान दाऊ का हैं जो 36 साल बाद भी शासन की मूलभूत योजना से वंचित है.

शासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिव्यांग नान दाऊ

यह भी पढ़ें: आइटम गर्ल वाले बयान पर घिरे अजय च्रंद्राकर, लखमा ने की माफी की मांग

दिव्यांग नान दाऊ अब तक नहीं मिला सरकारी योजनाओं का मदद: दरअसल, दिव्यांगों की मदद के लिए सरकार भले कई योजनाएं चलाने का दावा कर रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर इनका लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है. इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है. ऐसे बहुत से दिव्यांग हैं, जो अपनी शारीरिक दिव्यांगता को अभिशाप मानकर बैठ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम चिडौला में बौना दिव्यांग नान दाऊ का हैं. आज भी शौचालय जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नान दाऊ के यहां आज तक शौचालय नहीं होने के कारण दिव्यांग नान दाऊ शौच के लिए दूर जंगल जानें को मजबूर ही नहीं... ट्राई साइकिलिंग को लेकर कई बार ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक आवेदन किया. हमेशा की तरह निराशा ही हाथ लगी. वहीं दिव्यांग नान दाऊ का सपना है कि मुझे भी शासन की तरफ से ट्राई साइकिल मिल जाती तो मैं भी घूम-घूम कर कुछ जरूरत का काम कर लेता.

वहीं, दिव्यांग नान दाऊ का कहना है कि " शौचालय नहीं बना है ना ही कई लाभ मिला है. शासन की तरफ से साइकिल मिल जाता तो चल फिर लेता. अधिकारी कहते हैं कि नहीं मिला है तो मिल जाएगा. फार्म भरना पड़ेगा. शौचालय के लिए कई बार फार्म भर दिया हूं."

नान दाऊ की पत्नी बेलाबाई ने बताया है कि "ना शौचालय मिला है ना साइकिल मिला है शौच के लिए जंगल जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है."

सरपंच विजय बहादुर सिंह सरपंच ने बताया कि "नान दाऊ साइकिल और शौचालय का आवेदन दे दिया गया है. विधायक मद से एक व्यक्ति मथुरा प्रसाद के लड़के को पांच हजार सहयोग राशि मिला है. शायद इनको भी मिले विधायक जी दे. जनपद को दे दिए हैं. ग्राम पंचायत की तरफ से अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है."

कोरिया: राज्य सरकार ने दिव्यांग प्रमाण पत्र देखर पेंशन के नाम पर कुछ रुपये देने का प्रावधान कर दिया. ऐसे लोगों के लिए ट्राई साइकिल सहित कुछ अन्य व्यवस्था कर दी जबकि सरकार की ओर से उन्हें मिलने वाली सुविधाएं कागजों पर ही सिमट कर रह गई है. लेकिन जमीनी स्तर पर इनका लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है, इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम चिडौला में दिव्यांग नान दाऊ का हैं जो 36 साल बाद भी शासन की मूलभूत योजना से वंचित है.

शासन की मूलभूत सुविधाओं से वंचित दिव्यांग नान दाऊ

यह भी पढ़ें: आइटम गर्ल वाले बयान पर घिरे अजय च्रंद्राकर, लखमा ने की माफी की मांग

दिव्यांग नान दाऊ अब तक नहीं मिला सरकारी योजनाओं का मदद: दरअसल, दिव्यांगों की मदद के लिए सरकार भले कई योजनाएं चलाने का दावा कर रही है. लेकिन जमीनी स्तर पर इनका लाभ उन तक कितना पहुंच रहा है. इस पर गौर करने वाला कोई नहीं है. ऐसे बहुत से दिव्यांग हैं, जो अपनी शारीरिक दिव्यांगता को अभिशाप मानकर बैठ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले के विकासखंड भरतपुर के ग्राम चिडौला में बौना दिव्यांग नान दाऊ का हैं. आज भी शौचालय जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नान दाऊ के यहां आज तक शौचालय नहीं होने के कारण दिव्यांग नान दाऊ शौच के लिए दूर जंगल जानें को मजबूर ही नहीं... ट्राई साइकिलिंग को लेकर कई बार ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक आवेदन किया. हमेशा की तरह निराशा ही हाथ लगी. वहीं दिव्यांग नान दाऊ का सपना है कि मुझे भी शासन की तरफ से ट्राई साइकिल मिल जाती तो मैं भी घूम-घूम कर कुछ जरूरत का काम कर लेता.

वहीं, दिव्यांग नान दाऊ का कहना है कि " शौचालय नहीं बना है ना ही कई लाभ मिला है. शासन की तरफ से साइकिल मिल जाता तो चल फिर लेता. अधिकारी कहते हैं कि नहीं मिला है तो मिल जाएगा. फार्म भरना पड़ेगा. शौचालय के लिए कई बार फार्म भर दिया हूं."

नान दाऊ की पत्नी बेलाबाई ने बताया है कि "ना शौचालय मिला है ना साइकिल मिला है शौच के लिए जंगल जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है."

सरपंच विजय बहादुर सिंह सरपंच ने बताया कि "नान दाऊ साइकिल और शौचालय का आवेदन दे दिया गया है. विधायक मद से एक व्यक्ति मथुरा प्रसाद के लड़के को पांच हजार सहयोग राशि मिला है. शायद इनको भी मिले विधायक जी दे. जनपद को दे दिए हैं. ग्राम पंचायत की तरफ से अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है."

Last Updated : Jul 10, 2022, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.