ETV Bharat / state

गोपा अष्टमी पर गाय की पूजा, लोगों ने लिया सेवा का संकल्प - देवराहा बाबा समिति

गोपाष्टमीपर्व के मौके पर लोगों ने सड़क पर विचरण कर रही गाय को मिष्ठान, गुड़, चना, रोटी खिलाकर गाय की पूजा की. इसके साथ ही लोगों ने गोपा अष्टमी का पर्व मनाया.

Cow worshiped on Gau Ashtami in koriya
गौ अष्टमी पर गाय की पूजा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:04 PM IST

कोरिया : गौ रक्षा वाहिनी और देवराहा बाबा समिति की सभी सक्रिय सदस्यों ने गोपा अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रेमा बाग प्रांगण, बाल मंदिर प्रांगण समेत विभिन्न जगह पर विचरण कर रही गौ माताओं की आरती उतारी. इस मौके पर गौ माता को मिष्ठान, गुड़, चना, रोटी खिलाकर गाय की पूजा की.

Cow worshiped on Gau Ashtami in koriya
गौ अष्टमी पर गाय की पूजा

गोपा अष्टमी पर्व के मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. लोगों ने गौवंश को तिलक लगाकर गुड़, मिठाई, समेत हरा चारा और लापसी भी खिलाया. साथ ही गौशाला में जाकर गाय की सेवा भी की. इस अवसर पर लोगों ने गौ रक्षा की नियमित सेवा करने का संकल्प लिया.

पढ़ें : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास पहुंचे सूरजपुर, गौशालाओं का किया निरीक्षण

इस कार्यक्रम में देवराहा बाबा समिति के संरक्षक शैलेश, देवराहा बाबा समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला, राजेश साहू, रवि सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह और संतोष यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे.

कोरिया : गौ रक्षा वाहिनी और देवराहा बाबा समिति की सभी सक्रिय सदस्यों ने गोपा अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रेमा बाग प्रांगण, बाल मंदिर प्रांगण समेत विभिन्न जगह पर विचरण कर रही गौ माताओं की आरती उतारी. इस मौके पर गौ माता को मिष्ठान, गुड़, चना, रोटी खिलाकर गाय की पूजा की.

Cow worshiped on Gau Ashtami in koriya
गौ अष्टमी पर गाय की पूजा

गोपा अष्टमी पर्व के मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने गौमाता की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. लोगों ने गौवंश को तिलक लगाकर गुड़, मिठाई, समेत हरा चारा और लापसी भी खिलाया. साथ ही गौशाला में जाकर गाय की सेवा भी की. इस अवसर पर लोगों ने गौ रक्षा की नियमित सेवा करने का संकल्प लिया.

पढ़ें : गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास पहुंचे सूरजपुर, गौशालाओं का किया निरीक्षण

इस कार्यक्रम में देवराहा बाबा समिति के संरक्षक शैलेश, देवराहा बाबा समिति के अध्यक्ष आशीष शुक्ला, राजेश साहू, रवि सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र सिंह और संतोष यादव समेत कई लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.