मनेंदगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सिद्ध बाबा सेवा समिति मनेंद्रगढ़ के पदाधिकारियों ने सराहनीय पहल की है. सिद्ध बाबा धाम के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया है. समिति के सदस्यों के मुताबिक, महाशिवरात्रि तक यह मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा. तीन करोड़ की लागत से इस मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.
मंदिर की पहचान: सिद्ध बाबा धाम मनेंद्रगढ़ में है. भोलेनाथ मंदिर की लंबाई 65 फीट और 30 फीट चौड़ाई है. गर्भ गृह की ऊंचाई 16 फीट है. 1905 में मंदिर की स्थापना की गई थी. 20 फरवरी 2020 से केदारनाथ की तर्ज पर मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. यह मंदिर सड़क मार्ग से 85 मीटर दूर है. मंदिर के निर्माण का मांग बीते चार दशक से किया जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण का भूमिपूज विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने 15 अगस्त 2021 को किया था. उस दिन ही मनेंद्रगढ़ भरतपुर और चिरमिरी को नया जिला बनाने की घोषणा की गई थी.
यह भी पढ़ें: संगीत कथा से सनातन धर्म की शिक्षा, निषाद परिवार चार पीढ़ियों से निभा रहे परंपरा
मंदिर निर्माण से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : पर्यटक एमएस सोनकर बताते हैं कि " बाबा भोले नाथ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मनेंद्रगढ़ शहर का नजारा बहुत अच्छा है. चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ है. अभी सड़क का निर्माण कार्य कुछ शेष है. मंदिर तक आने के लिए सड़क का निर्माण हो जाएगा तो टूरिस्ट आने लगेंगे. इससे मनेंद्रगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा"
भोले नाथ मंदिर का उद्घाटन डेट तय नहीं: सिद्धबाबा सेवा समिति के सदस्य मनोज कक्कड़ ने बताया कि" भोले नाथ मंदिर का निर्माण हो रहा है. भगवान शिव की यहां स्थापना होगी. केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दो साल से निरंतर कार्य चल रहा है. मकर संक्राति में मंदिर का उद्घाटन सोचे थे लेकिन महाशिवरात्रि या मई जून के बीच इस मंदिर का शुभारंभ होगा."
मंदिर के लिए डीपीआर तैयार: कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि" छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने आदेश जारी किया है. वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है. हमलोग साथ मिलकर मंदिर का डीपीआर तैयार करेंगे. जिस प्रकार से रमदहा के लिए 2 करोड़ रुपये शासन से मंजूर हुआ है. हम कोशिश कर रहै है कि बहुत जल्द ही मंदिर के साथ साथ शहर के विकास के लिए राशि की मंजूरी मिले"