ETV Bharat / state

बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष तय - कांग्रेस विकास का मुद्दा

बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव (Baikunthpur urban body elections) में मतगणना के बाद सबसे अधिक कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की (Congress candidates won) है. इसके बाद माना जा रहा है कि नगर पालिका बैकुंठपुर में कांग्रेस का अध्यक्ष (Congress President in Baikunthpur) बनना लगभग तय हो चुका है.

Congress victory in Baikunthpur urban body election result
बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम में कांग्रेस की जीत
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:32 PM IST

कोरियाः बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव (Baikunthpur urban body elections) में मतगणना से पूर्व लगाये जा रहे कयासों के विपरीत नतीजे दिखे. 20 सीटों के आए नतीजों में कांग्रेस 11, भाजपा को 07 और दो निर्दलीय पार्षद निर्वाचित घोषित किए गए. चुनाव के दौरान जिला विभाजन पर बीजेपी ने मुद्दा (BJP made issue on district division) बनाया. वह कांग्रेस को चुनौती (challenge to Congress) देने का काम कर रही थी.

कांग्रेस विकास का मुद्दा (Congress development issue) लेकर मैदान में थी. कयासों के विपरीत नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए जिसके बाद कांग्रेस का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर बैकुंठपुर नगर पालिका के लिए महिला पार्षद की ताजपोशी होना तय है.

नगर पालिका बैकुंठपुर में निकाय चुनाव पर एक नजर

वार्ड नंबरविजयी प्रत्याशी कुल मत पार्टी निकटतम उम्मीदवार कुल मत पार्टी जीत का अंतर
01 भानु कुमार पाल265 बीजेपीसोनू डबरे236कांग्रेस 29
02सुनील गुप्ता227कांग्रेसकुसुम जायसवाल 143 बीजेपी 84
03 मनीष कुमार सिंह 231कांग्रेसएरियट मिंज 146 बीजेपी85
04अनिल कुमार खटीक173बीजेपी शशि कुमार172कांग्रेस01
05धीरज कुमार शिवहरे 233कांग्रेसगुलाब गुप्ता224बीजेपी09
06आशीष कुमार यादव 248 कांग्रेसशैलेश शिवहरे 172 बीजेपी76
07अभिनेंद्र सिंह327निर्दलीय संतोष कुमार राजवाड़े230बीजेपी 97
08बाबी300कांग्रेसशिवम कुमार 215बीजेपी 85
09ममता पानिका 298बीजेपीप्रगीता सिंह291कांग्रेस07
10अहमदुल्लाह फिरोज282 कांग्रेस अरशद176बीजेपी106
11 मुर्शरत जहां 339कांग्रेसशाहजहां77बीजेपी 262
12 नविता शिवहरे286बीजेपीप्रखर जायसवाल96कांग्रेस190
13 अंकित गुप्ता231कांग्रेस संतोष गुप्ता88बीजेपी43
14साधना जायसवाल 197कांग्रेससरिता जायसवाल 82बीजेपी115
15अवधेश नारायण सिंह82बीजेपीदेवी प्रसाद खटीक56कांग्रेस26
16अन्नपूर्णा सिंह241 कांग्रेस अर्चना गुप्ता192बीजेपी49
17शिल्पा गुप्ता 220 बीजेपी पूजा तिवारी 195 कांग्रेस 25
18 ललिता सिंह162 कांग्रेस तोता रानी सिंह 138 बीजेपी 24
19 रीमा जयसवाल335बीजेपीजुबेदा बेगम106कांग्रेस 29
20 संजय जयसवाल 192 निर्दलीय कमल साय राजवाड़े 118 निर्दलीय 74

कोरियाः बैकुंठपुर नगरीय निकाय चुनाव (Baikunthpur urban body elections) में मतगणना से पूर्व लगाये जा रहे कयासों के विपरीत नतीजे दिखे. 20 सीटों के आए नतीजों में कांग्रेस 11, भाजपा को 07 और दो निर्दलीय पार्षद निर्वाचित घोषित किए गए. चुनाव के दौरान जिला विभाजन पर बीजेपी ने मुद्दा (BJP made issue on district division) बनाया. वह कांग्रेस को चुनौती (challenge to Congress) देने का काम कर रही थी.

कांग्रेस विकास का मुद्दा (Congress development issue) लेकर मैदान में थी. कयासों के विपरीत नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए जिसके बाद कांग्रेस का अध्यक्ष बनना लगभग तय हो गया है. बताया जा रहा है कि अध्यक्ष पद पर बैकुंठपुर नगर पालिका के लिए महिला पार्षद की ताजपोशी होना तय है.

नगर पालिका बैकुंठपुर में निकाय चुनाव पर एक नजर

वार्ड नंबरविजयी प्रत्याशी कुल मत पार्टी निकटतम उम्मीदवार कुल मत पार्टी जीत का अंतर
01 भानु कुमार पाल265 बीजेपीसोनू डबरे236कांग्रेस 29
02सुनील गुप्ता227कांग्रेसकुसुम जायसवाल 143 बीजेपी 84
03 मनीष कुमार सिंह 231कांग्रेसएरियट मिंज 146 बीजेपी85
04अनिल कुमार खटीक173बीजेपी शशि कुमार172कांग्रेस01
05धीरज कुमार शिवहरे 233कांग्रेसगुलाब गुप्ता224बीजेपी09
06आशीष कुमार यादव 248 कांग्रेसशैलेश शिवहरे 172 बीजेपी76
07अभिनेंद्र सिंह327निर्दलीय संतोष कुमार राजवाड़े230बीजेपी 97
08बाबी300कांग्रेसशिवम कुमार 215बीजेपी 85
09ममता पानिका 298बीजेपीप्रगीता सिंह291कांग्रेस07
10अहमदुल्लाह फिरोज282 कांग्रेस अरशद176बीजेपी106
11 मुर्शरत जहां 339कांग्रेसशाहजहां77बीजेपी 262
12 नविता शिवहरे286बीजेपीप्रखर जायसवाल96कांग्रेस190
13 अंकित गुप्ता231कांग्रेस संतोष गुप्ता88बीजेपी43
14साधना जायसवाल 197कांग्रेससरिता जायसवाल 82बीजेपी115
15अवधेश नारायण सिंह82बीजेपीदेवी प्रसाद खटीक56कांग्रेस26
16अन्नपूर्णा सिंह241 कांग्रेस अर्चना गुप्ता192बीजेपी49
17शिल्पा गुप्ता 220 बीजेपी पूजा तिवारी 195 कांग्रेस 25
18 ललिता सिंह162 कांग्रेस तोता रानी सिंह 138 बीजेपी 24
19 रीमा जयसवाल335बीजेपीजुबेदा बेगम106कांग्रेस 29
20 संजय जयसवाल 192 निर्दलीय कमल साय राजवाड़े 118 निर्दलीय 74
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.