कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) ने कोरिया (DEVELOPMENT WORKS in Koriya) को 215 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने लगभग 245 कार्यों का ऑनलाइन लोकार्पण और भूमिपूजन किया. इस दौरान जिले के तीनों विधायक अंबिका सिंहदेव (MLA Ambika Singhdeo), विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) और विधायक डॉ. विनय जायसवाल (MLA Dr. Vinay Jaiswal) भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों, किसानों और महिला स्व- सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की. कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu), कृषि मंत्री रविंद्र चौबे(Agriculture Minister Ravindra Choubey), नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया (Urban Administration Minister Dr Shiv Kumar Dahria), शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू (Additional Chief Secretary Subrata Sahu) उपस्थित थे. कोरिया जिला पंचायत ऑडिटोरियम में रखे कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह सहित कोरिया कलेक्टर श्याम धावड़े (Koriya Collector Shyam Dhawade) और कोरिया एसपी चंद्रमोहन सिंह (Koriya SP Chandramohan Singh) मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री बघेल ने सरगुजा और बलरामपुर जिले को दी 324 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने नए जिले की मांग रखी
बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर वर्चुअल कार्यक्रम में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से नए जिले की मांग की. जिसका समर्थन भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने भी किया. दोनों विधायक मुख्यमंत्री निवास से मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम से जुड़े. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीपक प्रज्ज्वलित कर की गई. मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के सभी विभाग प्रमुख अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने लगभग 245 कार्यों का ऑनलाइन लोकार्पण और भूमिपूजन किया. जिले भर में कार्यों के सौगात के रूप में लोकार्पण और भूमिपूजन सड़क, पुल-पुलिया, सोलर सिस्टम, गौठान, उचित मूल्य दुकान, स्टेडियम, हाट बाजार, एवं नगर पालिका क्षेत्र के शहरी विकास के लिए स्वीकृति दी गई है.
महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बरसी कांग्रेस की 3 महिला सांसद, कहा- मोदी अब बासी चाय, फेंकना होगा