कोरिया: भरतपुर विकासखंड के जनकपुर में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों की कई तहर की समस्याओं का निराकरण किया गया. बिल में परेशानी, मीटर बदलने, कनेक्शन कटने के बाद भी बिल आना जैसी समस्याओं का इस शिविर में निराकरण किया गया.
इलाके के लोग बिजली विभाग की मनमानी से काफी परेशान थे, जिसके बाद सभी ने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो से इसकी शिकायत की थी. जिसपर विधायक ने जनसमस्या निवारण शिविर लगाने का आश्वासन दिया था. इसके तहत जनकपुर में 3 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और कई का मौके पर निराकरण किया.
बिजली बिल हाफ योजना: उपभोक्ता से साथ कंपनी को भी हो रहा लाभ
कई लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
शिविर लगने से लोग काफी खुश दिखे. उनके कई काम जो वर्षों से लंबित थे, शिविर में निपट गए. असिस्टेंट इंजीनियर ने बताया कि जनकपुर वितरण केंद्र में बिल सुधार के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 29 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्या दर्ज कराई. इसमें 2 उपभेक्ताओं की समस्या का तुरंत निराकरण कर दिया गया. इसके अलावा गांव के सरपंच को गांव के बाकी लोगों की समस्या को लेकर आवेदन लेकर कर्यालय आने को कहा गया है. जहां विस्तार से जांच के बाद लोगों की समस्या पर विचार किया जाएगा.