कोरियाः महानगरों के तर्ज पर बैकुंठपुर के झुमका बांध में पर्यटकों के लिए शुक्रवार को वोटिंग और कैफेटेरिया की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने बोर्डिंग स्कूल के पास वाटर फॉल बनाने के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यटन के लिए पैसे की कमी नहीं होने देंगे.
जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के झुमका बांध में पर्यटकों के लिए वोटिंग और कैफेटेरिया का शुभारंभ किया गया. अब लोगों को यहां महानगरों की तर्ज पर मैकेनाइज्ड स्पीडबोट और कैफेटेरिया का आनंद मिलेगा. राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने और उन्हें विकसित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है. जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. उन्होंने इसके लिए कलेक्टर और क्षेत्र के विधायक अंबिका सिंह देव को धन्यवाद भी दिया.