कोरिया: कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए तहसीलदार बजरंग साहू ग्राम पंचायत माडीसराई में एएनएम, प्रधान और ग्रामीणों से चर्चा की. उन्होंने सभी लोगों से टीकाकरण का प्रचार-प्रसार करने, लोगों के बीच फैली भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने की अपील की. उन्होंने सभी को वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. चौपाल के दौरान उन्होंने गांव वालों से कहा कि वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है. सभी गांव वाले वैक्सीन जरूर लगवाएं.
दिन में ग्रामीण गांव छोड़कर कमाने चले जाते हैं. गांवों में कोई नहीं मिल रहा है. इसी के चलते अब रात में गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए समझाया जा रहा है. कई ग्रामीण तैयार हो रहे हैं और वैक्सीनेशन भी करा रहे हैं.
गांव में टीम को देख गांव छोड़कर भागे ग्रामीण
गांवों में अफवाह है कि वैक्सीन से वह बीमार पड़ रहे हैं और मर रहे हैं. गांवों से स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भगाने और धमकाने की कई शिकायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मिली है.गांव में एएनएम समेत अन्य दल के साथ पहुंचे, लेकिन टीम की गाड़ी को दूर से देखकर ही ग्रामीण गांव से भागने लगे. ताकि टीम उन्हें वैक्सीन न लगा सके.