कोरिया: मनेंद्रगढ़ पीडब्ल्यूडी तिराहा नेशनल हाइवे 43 में दो हफ्तों से भी ज्यादा समय से नाले का गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों और छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एक ओर जहां मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चिरमिरी को स्वच्छ शहर का प्रथम स्थान मिला है. वहीं दूसरी ओर खुद मनेंद्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी का यह आलम है. जिससे लोग उस रास्ते से जाने से कतराते हैं .
बता दें कि नेशनल हाइवे 43 में आने वाला रास्ता पीडब्ल्यूडी चौराहे पर करीब 2 सप्ताह से भी ज्यादा समय से नाली का गंदा पानी भरा हुआ है. जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. राहगीरों का कहना है कि सिंगल रास्ता होने के कारण उसी रास्ते से जाने को मजबूर हैं.
विभाग के अफसर नहीं दे रहे ध्यान
नेशनल हाइवे से लगा हुआ पीडब्ल्यूडी का ऑफिस है. जहां से अधिकारी कर्मचारियों का आना-जाना भी होता है. लेकिन अभी तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है. इस संबंध में जब ETV भारत के माध्यम से नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष से बात की तो उनका कहना था कि 'उन्होंने यह सब देखा है और लोगों की ओर से जानकारी भी मिली है. नाली को जल्द ही ठीक किया जाएगा'. अब देखना यह होगा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष कब तक इस परेशानी से लोगों को निजात दिलाते हैं.