कोरिया: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने जिला खाद्य सतर्कता समिति (District Food Vigilance Committee) सदस्य के पद पर नियुक्त अधिकारी की कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत (Korba Lok Sabha MP Jyotsna Mahanta )से शिकायत की है. शिकायत की कॉपी कलेक्टर, एसडीएम, क्षेत्रीय विधायक और थाना प्रभारी को दी गई है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Worker ) और सहायिकाओं का आरोप है कि मनजीत सिंह क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के बहाने दो-दो घंटे तक आंगनबाड़ी केंद्र में ही बैठे रहते है. केंद्रों में जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिकॉर्ड दिखाने के साथ ही नौकरी से हटाने की धमकी देने के भी गंभीर आरोप हैं.
जांच का आश्वासन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने परियोजना अधिकारी से भी शिकायत की है. परियोजना अधिकारी खुशबू तिवारी ने इस मामले की जांच का भरोसा दिया है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनानी वाली समाजसेविका जया द्विवेदी से खात बातचीत
मनजीत सिंह ने आरोपों को बताया निराधार
जिला खाद्य सतर्कता समिति के सदस्य (member of food vigilance committee) मनजीत सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर समझाइश देने की बात भी कही है. मनजीत सिंह ने अभद्रता से बात करने और नौकरी से हटाने जैसे आरोपों को भी गलत बताया है.