मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: इस दौरान आमरजीत भगत ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर पत्रकारों से कहा कि "इस देश में जितने भी मुख्यमंत्री हुए हैं. उसमें सबसे ज्यादा हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ही नाम चर्चा में है और किसी का नहीं है. इसलिए चर्चा है कि वह आदिवासियों का किसानों का सबका ध्यान रखते हैं.
"भूपेश बघेल जी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे": मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा कि "देश में सिर्फ मुख्यमंत्री का ही नाम चल रहा है. अगर खेल की बात करें तो फुटबॉल हो, क्रिकेट हो, चाहे कोई भी खेल हो उस टीम का कप्तान अच्छा काम करता है. तो उस टीम के कप्तान को बदलने की आवश्यकता नहीं होती है. आने वाला चुनाव में हम भूपेश बघेल जी के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी. अपनी सरकार बनाएंगे भी."
"टीएस सिंहदेव कांग्रेस के जिम्मेदार नेता हैं": स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर अमरजीत भगत ने कहा कि "अगर कोई मजाक किया करता है. तो उसे सीरियस ना लें मजाक को मजाक के तरीके से ही लिया जाए. टीएस सिंह देव कांग्रेस के जिम्मेदार नेता हैं. हमारे सीनियर नेता हैं. अभी स्वास्थ्य विभाग जैसे प्रमुख विभाग का नेतृत्व संभाल रहे हैं. उनके बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी कदापि उचित नहीं है"
"पर्यटन केंद्रों को विकसित किया जा रहा है": मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा कि "अमृतधारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शामिल है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की परंपरा और लोक संस्कृति के संरक्षण और इसके संवर्धन का काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में पर्यटन केंद्रों को विकसित किया जा रहा है. ताकि ज्यादा से ज्यादा छत्तीसगढ़ की सुंदरता से रूबरू हो सके. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हो रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ हुआ, 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी गई, लघु वनोपज की खरीदी जैसे कार्यों से प्रदेश की जनता को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर किया."
"अमृतधारा में रिसॉर्ट बनाया जाने का प्रस्ताव": मंत्री अमरजीत भगत ने जिला बनने के बाद पहली बार अमृत महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की तारीफ की और उन्हें आगे इस तरह के कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी. भगत ने आगे कहा "पर्यटकों की रुचि और आकर्षण को देखते हुए अमृतधारा में रिसॉर्ट बनाया जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा. इसके अलावा रामदहा जलप्रपात और सिद्ध बाबा स्थल पर भी सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन पर वाचार किया जाएगी."