कोरिया: जनकपुर से नाबालिग का अपहरण कर उत्तर प्रदेश ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. 13 अक्टूबर 2020 को परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग लड़की घर से अपने दादी के साथ रोजाना की तरह पंचायत की तरफ पैदल घुमने गई थी, रास्ते मे थक जाने पर बेटी ने दादी को पंचायत के पास बैठा दिया. काफी देर तक लड़की जब वापस नहीं लौटी तो उसकी दादी घर आ गई. घर में पूछने पर पता चला कि वो घर वापस नहीं लौटी है.
नाबालिग लड़की के अचानक लापता हो जाने से पूरा परिवार सकते में आ गया. नाबालिग लड़की की रिश्तेदारों के घर खोज की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.पिता ने नाबालिग लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति के बहला फुसला कर भगाकर अपने साथ ले जाने की आशंका व्यक्त की.
पढ़ें-सूरजपुर: खंडवा में प्रेमिका की कत्ल के आरोप में प्रेमी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने टीम बनाकर नाबालिग की खोज शुरू की. अपहृत लड़की के सबंध में पता चलने पर पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश गई. जहां नाबालिग को अलीगढ़ से आरोपी रवि कुमार बंजारा के कब्जे से बरामद किया गया.