कोरिया: जनकपुर में लग रहे सोलर लाइट का सामान लेकर जा रहा है ट्रक टिकुरी टोला के पास पलट गया. हादसे में सोलर लाइट का सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनिमत रही की ट्रक चालक और परिचालक हादसे में बाल-बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार इन दिनों विकासखंड भरतपुर के कई ग्रामीण इलाकों में सोलर हाई मास्क लाइट लगाने काम किया जा रहा है. इसी काम के लिए रायपुर से एक ट्रक सोलर पैनल सिस्टम लेकर भगवानपुर आ रहा था.
ड्राइवर के मुताबिक वह सोलर हाई मास्क लाइट लेकर आ रहा था, तभी टिकरी टोला के पास मोड में अचानक एक कार सामने आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि घटना में ट्रक चालक और परिचालक दोनों बाल-बाल बच गए हैं. घटना जनकपुर थाना क्षेत्र के टिकुरी टोला गांव के पास की है.