ETV Bharat / state

बैकुण्ठपुर पुलिस के हत्थे चढ़े 4 सटोरिये, सट्टा-पर्ची और नगदी बरामद

कोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) मधुलिका सिंह के निर्देशन (Instruction) पर जिलें में अपराध के खिलाफ अभियान (campaign against crime) जारी है. इस क्रम में जिले के बैकुंठपुर थाना पुलिस ने करीब आधे दर्जन सटोरियों को दबोचा. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज (case registered) किया गया है.

Satta bookies were caught by the team of Baikunthpur police station
4 सटोरिए गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 5:30 PM IST

कोरियाः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) कोरिया मधुलिका सिंह के निर्देशन पर जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर पुलिस ने करीब आधे दर्जन सटोरियों (half a dozen bookies) को दबोचा. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज (case registered) किया गया है.

पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान बैकुंठपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग अंको के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा.

ननद-भाभी की लड़ाई में गई मासूम की जान, बुआ ने इस तरह ली भतीजे की जान

दर्ज किया गया जुआ एक्ट का मामला

पूछताछ करने पर पहला युवक ने अपना नाम प्रमोद गुप्ता साकिम खुटनपारा बताया. उसके पास से सट्टा-पट्टी लिखा हुआ एक डॉट पेन, सट्टा-पट्टी, 1210 रुपए नगदी मिला. दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुनील कश्यप साकिम जुनापारा बताया. आरोपी के पास से एक नग डॉट पेन, 1155 रुपए नगदी, सट्टा-पट्टी मिला. इसी क्रम में राजेश खटीक साकिम खुटनपारा एवं शुभम दास साकिम खुटनपारा को दबोचा गया. आरोपियों के विरुद्ध 4 जुआ एक्ट केस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में लगातार सट्टेबाजी के मामले बढ़ रहे हैं इसके साथ ही यहां लगातार जुआ खेलने और खिलाने की खबरें भी सामने आती रहती है. बीते 4 अगस्त को भिलाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन आईडी बनाकर हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे. पुलिस ने स्मृति नगर से तीनों की गिरफ्तारी की थी. वहीं इनका मुख्य सरगना जितेंद्र पण्डित उर्फ काले फरार हो गया था

कोरियाः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) कोरिया मधुलिका सिंह के निर्देशन पर जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर पुलिस ने करीब आधे दर्जन सटोरियों (half a dozen bookies) को दबोचा. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज (case registered) किया गया है.

पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान बैकुंठपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग अंको के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा.

ननद-भाभी की लड़ाई में गई मासूम की जान, बुआ ने इस तरह ली भतीजे की जान

दर्ज किया गया जुआ एक्ट का मामला

पूछताछ करने पर पहला युवक ने अपना नाम प्रमोद गुप्ता साकिम खुटनपारा बताया. उसके पास से सट्टा-पट्टी लिखा हुआ एक डॉट पेन, सट्टा-पट्टी, 1210 रुपए नगदी मिला. दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुनील कश्यप साकिम जुनापारा बताया. आरोपी के पास से एक नग डॉट पेन, 1155 रुपए नगदी, सट्टा-पट्टी मिला. इसी क्रम में राजेश खटीक साकिम खुटनपारा एवं शुभम दास साकिम खुटनपारा को दबोचा गया. आरोपियों के विरुद्ध 4 जुआ एक्ट केस दर्ज किया गया.

छत्तीसगढ़ में लगातार सट्टेबाजी के मामले बढ़ रहे हैं इसके साथ ही यहां लगातार जुआ खेलने और खिलाने की खबरें भी सामने आती रहती है. बीते 4 अगस्त को भिलाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन आईडी बनाकर हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे. पुलिस ने स्मृति नगर से तीनों की गिरफ्तारी की थी. वहीं इनका मुख्य सरगना जितेंद्र पण्डित उर्फ काले फरार हो गया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.