कोरियाः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) कोरिया मधुलिका सिंह के निर्देशन पर जिला कोरिया के थाना बैकुंठपुर पुलिस ने करीब आधे दर्जन सटोरियों (half a dozen bookies) को दबोचा. इन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज (case registered) किया गया है.
पेट्रोलिंग (patrolling) के दौरान बैकुंठपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि चार लोग अंको के माध्यम से सट्टा-पट्टी लिख रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दो सटोरियों को पकड़ा.
ननद-भाभी की लड़ाई में गई मासूम की जान, बुआ ने इस तरह ली भतीजे की जान
दर्ज किया गया जुआ एक्ट का मामला
पूछताछ करने पर पहला युवक ने अपना नाम प्रमोद गुप्ता साकिम खुटनपारा बताया. उसके पास से सट्टा-पट्टी लिखा हुआ एक डॉट पेन, सट्टा-पट्टी, 1210 रुपए नगदी मिला. दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुनील कश्यप साकिम जुनापारा बताया. आरोपी के पास से एक नग डॉट पेन, 1155 रुपए नगदी, सट्टा-पट्टी मिला. इसी क्रम में राजेश खटीक साकिम खुटनपारा एवं शुभम दास साकिम खुटनपारा को दबोचा गया. आरोपियों के विरुद्ध 4 जुआ एक्ट केस दर्ज किया गया.
छत्तीसगढ़ में लगातार सट्टेबाजी के मामले बढ़ रहे हैं इसके साथ ही यहां लगातार जुआ खेलने और खिलाने की खबरें भी सामने आती रहती है. बीते 4 अगस्त को भिलाई में ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ऑनलाइन आईडी बनाकर हाईटेक तरीके से सट्टेबाजी का काम करवा रहे थे. पुलिस ने स्मृति नगर से तीनों की गिरफ्तारी की थी. वहीं इनका मुख्य सरगना जितेंद्र पण्डित उर्फ काले फरार हो गया था