कोरिया: वनविभाग के अमले ने नीलगाय का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी पटासी ग्राम के हैं. आरोपियों के पास से नीलगाय का चार किलो मांस जब्त किया गया है. सभी आरोपियों ने गुरुघासीदास पार्क क्षेत्र में शिकार किया था. वन विभाग की टीम फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग शाम सात बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटसाइकिल से कुछ लोग नील गाय का शिकार कर मांस ले जा रहे हैं. वन विभाग की टीम ने दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर उनके पास से चार किलो नील गाय का मांस बरामद किया गया है.
महासमुंद में हिरण के कंकाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
नील गाय के अवशेषों को किया गया जब्त
पार्क परिक्षेत्र अधिकारी नोखे लाल यादव ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात के स्थान का जायजा लेते हुए नील गाय के अवशेषों को जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(20), धारा 9, 39(ब), 44(1)अ(V), 51(1), 52 व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान वन संचालक रामा कृष्णन और उपसंचालक जे केरकेट्टा के मार्ग दर्शन में भूपेंद्र यादव, अरुण कुमार मिश्रा, राम सूरत रजक, नमृतम कुजूर, प्रमिला तिर्की सुरक्षाकर्मी शामिल थे.