कोरबा: दुर्पा रोड क्षेत्र में रहने वाले अनिरुद्ध मंडल नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अपने कुछ साथियों के साथ एक स्थान पर बैठकर चाय पी रहा था. इस दौरान उसने खुद को असहज महसूस किया और इसकी जानकारी साथियों को दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में NKH अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को सूचना देने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जरूरी प्रक्रिया पूरी की गई. मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई को किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हुई है. इस केस में उन्हें किसी पर शक नहीं है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का खुलासा
रामपुर चौकी प्रभारी राजेश जांगड़ ने बताया कि अनिरुद्ध मंडल नाम के युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने के बारे में जानकारी मिली है. इस बारे में आगे की जांच की जा रही है. अनिरुद्ध मंडल की मौत को लेकर फिलहाल यही धारणा बनी हुई है कि एकाएक स्थिति बिगड़ने के बाद वह चल बसा. फिलहाल इसे ब्रांड डैड की सूची में रखा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पुलिस आने वाली रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में जांच करेगी.
पढ़ें- कोरबा: हत्या के आरोप में जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
कटघोरा में हुई थी कैदी की मौत
बता दें कि, कटघोरा उपजेल में सोमवार को हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की अचानक तबीयत खराब होने से उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी तबीयत खराब नहीं हुई थी. परिजनों ने अचानक हुई मौत के मामले में जांच की मांग की है.
पढ़ें- कोरबा: घंटाघर चौक में मनचलों के बीच मारपीट, 2 पुलिस चौकियों में केस दर्ज
कोरबा के घंटाघर चौक में मनचलों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें शहर की 2 पुलिस चौकी रामपुर और मानिकपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि दो गुटों में जमकर मारपीट हुई हैं, जिसमें दोनों पक्षों के युवाओं को चोट आई है.