ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने SECL गेवरा कोयला खदान का किया घेराव, एसईसीएल ने दिया लिखित आश्वासन

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:33 AM IST

युवा कांग्रेस ने SECL गेवरा कोयला खदान का घेराव किया. एसईसीएल की गेवरा दीपका प्रोजेक्ट को लगभग 3 घण्टों से ज्यादा समय के लिए बन्द कराया और कोयला परिवहन करने वाले सेलो को भी बंद कराया. दोनों पक्षों की बातचीत में एसईसीएल प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया है. उनकी समस्या को जल्द हल किया जाएगा.

कोरबा में  युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
कोरबा में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

कोरबा: कोरबा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंगलवार को गेवरा दीपका कोयला खदान का घेराव किया गया. युवा कांग्रेस ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने और क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दोनों पक्षों की बातचीत में एसईसीएल प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया है.

गेवरा दीपका प्रोजेक्ट को कई घंटे तक किया बंद: युवा कांग्रेस एसईसीएल की गेवरा दीपका प्रोजेक्ट को लगभग 3 घण्टों से ज्यादा समय के लिए बन्द कराया और कोयला परिवहन करने वाले सेलो को भी बंद कराया. कोयला निकासी को लेकर दोनों मुख्यमार्ग को भी बंद रखा गया. इस बीच एशिया की सबसे बड़ी इकाई गेवरा और दीपका को 3 घण्टे से ज्यादा समय तक डिस्पेच और प्रोडक्शन पूरी तरह प्रभावित रहा. युवा कांग्रेस के लगभग एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसईसीएल प्रबंधन की टीम और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Ambikapur latest news : हौंसलों को पंख देने की कहानी, ठेले से बास्केटबॉल ट्रेनर तक का सफर

घण्टों प्रदर्शन के बाद एसईसीएल प्रबंधन, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत में प्रबंधन आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि सड़क और मूलभूत समस्याओं को लेकर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. टीम गठित कर स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार काम पर रखा जाएगा. युवा कांग्रेस ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है. यदि इसके बावजूद प्रबंधन लापरवाही करता है तो युवा कांग्रेस एसीसीएक प्रबंधन के खिलाफ इससे भी व्यापक धरना प्रदर्शन करेगा.


प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों के साथ हुई झूमाझटकी: युवा कांग्रेस की प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन के बीच युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच झूमाझटकी भी हुई, लेकिन आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को शांत कराया गया.


मूलभूत समस्याओं और स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार देने की मांग: युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन लगातार स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर लापरवाही दिखाता चला आ रहा है. इस प्रदर्शन में स्थानीय प्रभावित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने को लेकर और हरदी बाजार से दीपका सड़क समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया था. जो दिन भर चलने के बाद एसईसीएल गेवरा और दीपका प्रबंधन से आपसी बातचीत में अंततः प्रबंधन ने लिखित में आश्वस्त दिया. हरदी बाजार से दीपका मुख्य सड़क पर उड़ती धूल पर पानी छिड़काव, जर्जर सड़क की मरम्मत और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रबंधन द्वारा एक टीम गठित कर इसमें कार्य किया जाएगा. उचित न्याय दिलाते हुए कार्य किये जाने को लेकर आश्वस्त किया है.

कोरबा: कोरबा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मंगलवार को गेवरा दीपका कोयला खदान का घेराव किया गया. युवा कांग्रेस ने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने और क्षेत्र की बदहाल सड़क समस्या को लेकर SECL प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दोनों पक्षों की बातचीत में एसईसीएल प्रबंधन ने लिखित में आश्वासन दिया है.

गेवरा दीपका प्रोजेक्ट को कई घंटे तक किया बंद: युवा कांग्रेस एसईसीएल की गेवरा दीपका प्रोजेक्ट को लगभग 3 घण्टों से ज्यादा समय के लिए बन्द कराया और कोयला परिवहन करने वाले सेलो को भी बंद कराया. कोयला निकासी को लेकर दोनों मुख्यमार्ग को भी बंद रखा गया. इस बीच एशिया की सबसे बड़ी इकाई गेवरा और दीपका को 3 घण्टे से ज्यादा समय तक डिस्पेच और प्रोडक्शन पूरी तरह प्रभावित रहा. युवा कांग्रेस के लगभग एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कौशल प्रसाद तेंदुलकर, एसईसीएल प्रबंधन की टीम और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: Ambikapur latest news : हौंसलों को पंख देने की कहानी, ठेले से बास्केटबॉल ट्रेनर तक का सफर

घण्टों प्रदर्शन के बाद एसईसीएल प्रबंधन, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत में प्रबंधन आश्वस्त किया. उन्होंने कहा कि सड़क और मूलभूत समस्याओं को लेकर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. टीम गठित कर स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार काम पर रखा जाएगा. युवा कांग्रेस ने बताया कि एसईसीएल प्रबंधन द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है. यदि इसके बावजूद प्रबंधन लापरवाही करता है तो युवा कांग्रेस एसीसीएक प्रबंधन के खिलाफ इससे भी व्यापक धरना प्रदर्शन करेगा.


प्रदर्शन के दौरान पुलिस जवानों के साथ हुई झूमाझटकी: युवा कांग्रेस की प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल और सीआईएसएफ बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन के बीच युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस बल के बीच झूमाझटकी भी हुई, लेकिन आक्रोशित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ को शांत कराया गया.


मूलभूत समस्याओं और स्थानीय बेरोजगारो को रोजगार देने की मांग: युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि एसईसीएल गेवरा दीपका प्रबंधन लगातार स्थानीय लोगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर लापरवाही दिखाता चला आ रहा है. इस प्रदर्शन में स्थानीय प्रभावित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने को लेकर और हरदी बाजार से दीपका सड़क समस्या को लेकर प्रदर्शन किया गया था. जो दिन भर चलने के बाद एसईसीएल गेवरा और दीपका प्रबंधन से आपसी बातचीत में अंततः प्रबंधन ने लिखित में आश्वस्त दिया. हरदी बाजार से दीपका मुख्य सड़क पर उड़ती धूल पर पानी छिड़काव, जर्जर सड़क की मरम्मत और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रबंधन द्वारा एक टीम गठित कर इसमें कार्य किया जाएगा. उचित न्याय दिलाते हुए कार्य किये जाने को लेकर आश्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.